Haryana Weather Update: हिसार में एक्यूआई 400 के पार, संकट में सांसें; दस नवंबर तक कोई राहत नहीं
वायु प्रदूषण की वजह से हिसार समेत प्रदेशभर में लोग परेशान हैं। प्रदूषण और स्मॉग के बढ़ने के साथ ही नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर भिवानी के तोशाम स्थित खानक में माइनिंग के काम पर ताला लग गया। इससे प्रदेश में चल रहे विकास कार्य रुक गए हैं।शनिवार को जहां आठ जिलों का एक्यूआइ गंभीर स्थिति में पहुंच गया था। मौसम विज्ञानियों की तरफ से अभी 10 नवंबर के बाद हवा चलने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
जागरण संवाददाता, हिसार। वायु प्रदूषण की वजह से हिसार समेत प्रदेशभर में लोग परेशान हैं। प्रदूषण और स्मॉग के बढ़ने के साथ ही नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर भिवानी के तोशाम स्थित खानक में माइनिंग के काम को बंद कर दिया गया है।
इससे प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों के लिए बजरी, रेत नहीं मिल पा रहा है। विकास कार्य रुक गए हैं। तोशाम स्थित खानक में माइनिंग से निकलने वाले पत्थर से बजरी और रेत प्रदेश के विकास कार्यों में प्रयोग होती है। स्माग बढ़ने से माइनिंग के काम पर रोक लगा दी गई। तीन दिन से काम बंद पड़ा है।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.
इसके चलते प्रदेश में चल रहे सड़क निर्माण के साथ अन्य विकास कार्य प्रभावित हुए हैं। मौसम विज्ञानी अभी दस नवंबर के बाद हवा चलने की संभावना व्यक्त कर रहे l माइनिंग का कार्य बंद होने से विकास कार्यों के लिए बजरी और रेत नहीं मिल पा रहा।
यह भी पढ़ें: Haryana News: आज इन इलाकों में घंटों गुल रहेगी बिजली, विभाग ने बताई वजह
दिन में खिली धूप तो स्मॉग से शहरवासियों को मिली थोड़ी राहत
दिन में धूप खिलने से थोड़ी राहत लोगों को भी मकान बनाने में दिक्कत हो सकती है। मौसम में रविवार को परिवर्तन हुआ तो दिन में धूप खिली तो स्मॉग की चादर में लिपटे शहरवासियों को थोड़ी राहत मिली। हिसार का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 427 तक रहा मगर धुएं से हो रही परेशानी कम हुई।
10 नवंबर के बाद हवा चलने की संभावना
शनिवार को जहां आठ जिलों का एक्यूआइ गंभीर स्थिति में पहुंच गया था। मौसम विज्ञानियों की तरफ से अभी 10 नवंबर के बाद हवा चलने की संभावना व्यक्त की जा रही है। उससे पहले पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा मगर वह कमजोर रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।