Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Weather News: हरियाणा में बढ़ी ठंड, हिसार में तापमान 8 डिग्री पहुंचा; कई शहरों की खराब हुई हवा

    Updated: Sat, 23 Nov 2024 08:02 AM (IST)

    हरियाणा में ठंडी रातों की वापसी के साथ ही हवा की गुणवत्ता भी खराब होने लगी है। सात शहरों का एक्यूआई 300 के पार पहुंच गया है जबकि 14 शहरों की हवा खराब श्रेणी में है। मौसम विज्ञानियों ने शनिवार से उत्तर पूर्वी हवाएं चलने के साथ बदलवाई होने की संभावना जताई है। आने वाले दिनों में स्मॉग बढ़ने की आशंका है।

    Hero Image
    8 डिग्री तक पहुंचा हिसार का तापमान (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, हिसार। प्रदेश में तेजी से रात ठंडी होने के साथ ही हवा भी फिर से खराब होने लगी है। हवा का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) खराब होने के साथ ही सात शहर ज्यादा खराब श्रेणी में पहुंच गए जबकि 14 शहरों की हवा का स्तर खराब श्रेणी में है। दूसरी तरफ रातें ठंडी होने लगी है। हिसार का तापमान 8 डिग्री तक पहुंच गया है। साथ ही मौसम विज्ञानियों ने शनिवार से उत्तर पूर्वी हवाएं चलने के साथ बदलवाई होने की संभावना व्यक्त की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में दो दिन मौसम साफ होने के बाद शुक्रवार को काफी शहरों में स्मॉग छाया रहा। इसके चलते सात शहरों की हवा का एक्यूआई 300 को पार कर गया। इसके अलावा 14 शहर ऐसे रहे जिनका एक्यूआई 200 और 300 के बीच रहा। आने वाले दिनों में यह स्मॉग ज्यादा होने की संभावना व्यक्त की गई है।

    दो दिन तक छा सकता है स्मॉग

    मौसम में परिवर्तन के साथ ही आने वाले दो दिन तक स्माग छाने की संभावना व्यक्त की गई है। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में मौसम आमतौर पर 27 नवंबर तक शुष्क रहने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण राज्य में 23 व 24 नवंबर को हल्की गति से उत्तर पूर्वी हवाएं चलने की संभावना से आंशिक बादलवाई की संभावना है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Pollution: दो दिन की राहत के बाद फिर बढ़ी दिल्लीवासियों की मुश्किलें, 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचा AQI

    तापमान में हल्की गिरावट की संभावना

    वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने से अलसुबह व रात्रि को कहीं हल्की से मध्यम धुंध या कहीं स्मॉग की स्थिति बनने की संभावना है। इस दौरान रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी तथा दिन के तापमान में हल्की गिरावट की संभावना है। परंतु 25 नवंबर से फिर से उत्तरी व उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाएं हल्की गति से चलने की संभावना से 27 नवंबर तक रात्रि तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है।

    हरियाणा के इन शहरों का तापमान

    जिला न्यूनतम अधिकतम
    अंबाला 12 27
    भिवानी 10 25.8
    गुरुग्राम 12 26.4
    हिसार 8 27.9

    करनाल

    10.4 26.4

    कुरुक्षेत्र

    9.9 27.2

    नारनौल

    9.2 28.5

    पानीपत

    10.9 26.4

    रोहतक

    11 23.3

    सिरसा

    11 28

    (तापमान डिग्री सेल्सियस)

    यह भी पढ़ें- J&K Weather News: श्रीनगर में कड़ाके की ठंड, माइनस 1.2 डिग्री तक गिरा तापमान; पढ़ें मौसम का लेटेस्ट अपडेट