Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम रक्तदान कर दे सकते हैं दूसरों को जीवनदान : प्रो. समर सिंह

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 02 Nov 2020 07:04 AM (IST)

    प्रोफेसर समर सिंह ने कहा कि मनुष्य जीवन में धन-दौलत व अन्य प्रकार के दान तो करता रहता है लेकिन उसे रक्तदान भी अवश्य करना चाहिए क्योंकि यह एक प्रकार से जीवनदान है। उन्होंने जैन सभा द्वारा आयोजित कैंप की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल में इस तरह का रक्तदान शिविर आयोजित करना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है।

    हम रक्तदान कर दे सकते हैं दूसरों को जीवनदान : प्रो. समर सिंह

    जागरण संवाददाता, हिसार : रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्तदाता रक्तदान कर दूसरों को जीवन दान देता है। इसलिए जीवन में हमें रक्तदान अवश्य करना चाहिए। साथ ही अन्य लोगों को भी रक्तदान के प्रति जागरूक करना चाहिए। ये विचार चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने व्यक्त किए। वे एसएस जैन सभा द्वारा हरियाणा दिवस पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यातिथियों ने जैन समाज की परंपरा अनुसार रिबन काटने की बजाय खोलकर किया। इस दौरान रक्त एकत्रित करने के लिए लायन ब्लड बैंक दिल्ली से टीम आई हुई थी।

    प्रोफेसर समर सिंह ने कहा कि मनुष्य जीवन में धन-दौलत व अन्य प्रकार के दान तो करता रहता है, लेकिन उसे रक्तदान भी अवश्य करना चाहिए, क्योंकि यह एक प्रकार से जीवनदान है। उन्होंने जैन सभा द्वारा आयोजित कैंप की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल में इस तरह का रक्तदान शिविर आयोजित करना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस दौरान करीब 600 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण करवाया है।

    इस कार्यक्रम को आयोजित कराने में भारत विकास परिषद शाखा, रेजीडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन पीएलए, मुनि मायाराम धर्मार्थ हॉस्पिटल शालीमार बाग दिल्ली का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में डा. हरिदत्त कौशिक, तेरा पंथ जैन समाज के अध्यक्ष संजय जैन, गौरव जैन, डा. प्रदीप जैन, विजेंद्र जैन, राजेश जैन, मुकेश गोयल आदि गणमान्य शामिल रहे।