घग्घर ड्रेन टूटने से सिरसा के गांव दड़बा कलां के पास जलभराव, 10 दिन से रास्ता बंद
सिरसा में ड्रेन के टूटने से दस दिन बाद भी सिरसा भादरा मार्ग नहीं खुला है। गांव दड़बा कलां के समीप एक किलोमीटर की दूरी में जलभराव है। इससे वाहन चालकों को दड़बा कलां से रूपाना लुदेसर होकर चौपटा व दड़बा कलां से माखोसरानी से होकर गुजरना पड़ रहा है।

जागरण संवाददाता, सिरसा। हिसार घग्घर ड्रेन में अभी भी जल स्तर कम नहीं हुआ है। इसके टूटने का अभी भी खतरा बना हुआ है। ड्रेन के टूटने से दस दिन बाद भी सिरसा भादरा मार्ग नहीं खुला है। ड्रेन के टूटने से गांव दड़बा कलां के समीप एक किलोमीटर की दूरी में जलभराव है। इससे वाहन चालकों को दड़बा कलां से रूपाना, लुदेसर होकर चौपटा व दड़बा कलां से माखोसरानी से होकर गुजरना पड़ रहा है।
----वर्षा ने बढ़ाई चिंता
सिरसा जिले में बार बार वर्षा हो रही है। शुक्रवार को सिरसा में 4 एमएम, कालांवाली में 6 एमएम व डबवाली में 66 एमएम वर्षा हुई। वर्षा ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। वर्षा के कारण हिसार घग्घर ड्रेन के बांधों को मजबूत करने में दिक्कतें आ रही है। इसी के चलते ड्रेन दड़बा कलां के पास पांच बार टूट चुकी है। वहीं गुडिया खेड़ा के पास भी पिछले दिनों टूटी चुकी है। इससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने ड्रेन की निगरानी बढ़ाई हुई है।
ड्रेन के बांध मजबूत करने के लिए पानी को नहरों में पंप सेट से छोड़ा जा रहा है। जिससे ड्रेन में पानी के स्तर को कम किया जा सके। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ड्रेन में जल स्तर कम करने के लिए नहरों में पानी छोड़ा जा रहा है। इसी के साथ दड़बा कलां के पास रोड से पानी के भराव को कम किया जा रहा है। जल्द ही रोड को खाली करवा दिया जाएगा।
--- स्कूलों में भी जलभराव
वर्षा होने से गांव शक्करमंदोरी के राजकीय कन्या स्कूल व राजकीय बायज स्कूल में जलभराव हो चुका है। इससे स्कूलों में कक्षा नहीं लग रही है। स्कूलों के विद्यार्थियों की बाबा रामदेव मंदिर में कक्षा लगाने के साथ सेट की परीक्षा ली जा रही है। स्कूलों में सेट की परीक्षा छठी से आठवीं कक्षा तक ली जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।