वीएलडीए कोर्स के लिए अब केवल मेडिकल स्ट्रीम से होंगे दाखिले
जागरण संवाददाता हिसार वीएलडीए कोर्स के लिये शैक्षणिक योग्यता बारहवीं मेडिकल स्ट्रीम से

जागरण संवाददाता, हिसार : वीएलडीए कोर्स के लिये शैक्षणिक योग्यता बारहवीं मेडिकल स्ट्रीम से होने पर प्रदेश के तमाम वीएलडीए एवं कोर्स करने वाले हजारों छात्रों के लिए खुशी का अवसर है। क्योंकि वीएलडीए कोर्स के लिए अब केवल मेडिकल स्ट्रीम से ही दाखिले लिए जाएंगे। अगले सत्र से यह नियम लागू भी हो जाएगा। इसको लेकर वीएलडीए एसोसिएशन कई वर्षों से मांग भी सरकार से कर रहा था। डिप्लोमा वेटरनरी एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश श्योराण बताते हैं कि सरकार ने 2022-23 सत्र से लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में वीएलडीए कोर्स के लिये दाखिले मेडिकल स्ट्रीम सहित बारहवीं से करने के आदेश जारी कर दिये। इस मांग बारे एसोसिएशन की 24 मार्च को मुख्यमंत्री से व 1 अप्रैल को कृषि एवं पशु पालन मंत्री से मुलाकात हुई थी।
-----------
मेडिकल स्ट्रीम होने से यह होगा फायदा
एसोसिएशन का मानना है कि वीएलडीए कोर्स की शैक्षणिक योग्यता मेडिकल स्ट्रीम होने से भविष्य में पशु पालन विभाग को ज्यादा तकनीकी वीएलडीए उपलब्ध होंगे जिससे विभाग, प्रदेश के पशुधन व पशुपालकों को बहुत फायदा होगा। गौरतलब है कि पशु पालन विभाग में करीब तीन हजार वीएलडीए कार्यरत हैं जो विभाग में रीढ़ की हड्डी की तरह कार्य करते हैं। इसके साथ ही पशु पालन विभाग की योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में सबसे अहम योगदान इसी वर्ग का होता है। डिप्लोमा वेटरनरी एसोसिएशन ने वर्ग की मुख्य मांगों में से एक पूरी करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल सहित सभी का आभार व्यक्ति किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।