Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुलतानपुर गांव में बिजली बिल अधिक आने से ग्रामीणों में गुस्सा, पंचायत कर दी चेतावनी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 12 Sep 2021 11:22 PM (IST)

    तीन दिन में बिजली बिल ठीक करो अन्यथा कर्मचारियों को गांव में नहीं देंगे घुसने

    Hero Image
    सुलतानपुर गांव में बिजली बिल अधिक आने से ग्रामीणों में गुस्सा, पंचायत कर दी चेतावनी

    -तीन दिन में बिजली बिल ठीक करो अन्यथा कर्मचारियों को गांव में नहीं देंगे घुसने

    फोटो कैप्शन: 28: हांसी: बिजली बिलों के साथ विरोध जताते हुए ग्रामीण।-जागरण

    संवाद सहयोगी, हांसी: निकटवर्ती गांव सुलतानपुर में बिजली निगम द्वारा ग्रामीणों के भारी भरकम बिजली के बिल दिये जाने से ग्रामीणों में रोष है। बिजली बिलों को दुरूस्त करने को लेकर रविवार को गांव के राजकीय स्कूल में सातबास खाप के प्रधान बलवान सिंह मलिक की अध्यक्षता में एक पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में ग्रामीणों ने बिजली निगम को चेतावनी दी कि 3 दिनों के अंदर बिलों का दुरुस्त नहीं किया गया तो बिलों का भुगतान नहीं किया जाएगा और ना ही गांव के किसी भी ग्रामीण का बिजली का मीटर उखाड़ने देंगे। सातबास खाप के प्रधान बलवान सिंह मलिक ने कहा कि ग्रामीणों की मांग है कि जल्द बिलों को ठीक किया जाए अन्यथा गांव के लोग बिलों का भुगतान रोक देंगे व मामले को लेकर सातबास के तहत आने वाले 11 गांवों के ग्रामीण मीटिग की सख्त कदम उठाएंगे। पंचायत में रूप से फैसला लिया है कि यदि अगले 3 दिन में बिजली विभाग कुछ समाधान कराता है तो ठीक है अन्यथा कोई भी ग्रामीण बिल नहीं भरेगा और ना ही बिजली विभाग के किसी कर्मचारी को गांव में घुसने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग लापरवाही से पूरे गांव को डिफाल्टर होने की राह पर चलने पर मजबूर कर रहा है, जबकि कुछ समय पहले 90 प्रतिशत से अधिक ग्रामीण बिजली के बिल भरते थे। उन्होंने बताया कि बिलों को दुरूस्त करवाने को लेकर वे विभाग के जेई, एसडीओ व कार्यकारी अभियंता से लेकर सभी आला अधिकारियों से संपर्क कर चुके हैं, परंतु परिस्थिति जस की तस बनी हुई है। इस अवसर पर पूर्व सरपंच सुरेंद्र मलिक, नरेश मलिक, राम भगत मलिक, नरेंद्र मलिक, संदीप, दीपू मलिक, देवेंद्र मलिक, राजबीर, सतबीर, रमेश, अमरजीत, सोमबीर आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉक्स:

    सुलतानपुर गांव में बिजली बिल अधिक राशि के आने के मामले में संबंधित इंचार्ज से रिपोर्ट मांगी गई है। जिन ग्रामीणों के बिजली बिल अधिक राशि के आए हैं उनके बिलों को निगम द्वारा दुरुस्त किया जाएगा। पहले भी ग्रामीणों को बिजली के बिल ठीक किए गए है। ग्रामीणों की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। - सुरेंद्र बुद्धिराजा, एसडीओ, सब अर्बन हांसी।

    comedy show banner
    comedy show banner