Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    विद्या देवी जिदल स्कूल की छात्राओं ने मारी बाजी, 16 छात्राओं ने 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक पाए

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jul 2022 07:59 PM (IST)

    विद्या देवी जिदल स्कूल की कक्षा 10वीं और 12वीं की छात्राओं ने सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में शानदार सफलता हासिल की है।

    Hero Image
    विद्या देवी जिदल स्कूल की छात्राओं ने मारी बाजी, 16 छात्राओं ने 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक पाए

    जागरण संवाददाता, हिसार: विद्या देवी जिदल स्कूल की कक्षा 10वीं और 12वीं की छात्राओं ने सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में शानदार सफलता हासिल की है। 109 छात्राओं ने कक्षा दसवीं की परीक्षा दी। इनमें से 16 छात्राओं ने 95 प्रतिशत एवं 42 छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर सफलता का परचम फहराया। कक्षा दसवीं की स्तुति केडिया ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान पाया। सान्वी बंसल ने 98.4 प्रतिशत एवं सान्या अग्रवाल ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाया। कक्षा दसवीं में अंग्रेजी में 2, संस्कृत में एक, जर्मन में एक, सामाजिक विज्ञान में एक एवं गणित में 2 छात्राओं ने पूर्णांक प्राप्त किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कक्षा बारहवीं में कला संकाय में विमरत कौर ने 98 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय में महिका मित्तल ने 97.4 प्रतिशत, विज्ञान संकाय (नान मेडिकल) में दीप्ति अग्रवाल ने 95 प्रतिशत एवं विज्ञान संकाय (मेडिकल) में वंशिका मेहरोत्रा ने 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान पाया। विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं में से 9 छात्राओं ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। व्यवसाय अध्ययन में 5 छात्राओं एवं भूगोल, मनोविज्ञान, चित्रकला तथा शारीरिक शिक्षा विषय में एक-एक छात्रा ने पूर्णांक प्राप्त किए। विद्यालय की प्रधानाचार्या शालिनी मेहरोत्रा ने खुशी जताई।