Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के नौ अतुलनीय वर्ष का तीन फरवरी को विमोचन करेंगे उपराष्ट्रपति, CM मनोहर भी होंगे मौजूद

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Tue, 30 Jan 2024 02:26 PM (IST)

    सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा द्वारा तीन फरवरी को हरियाणा सरकार के नौ अतुलनीय वर्ष पुस्तक का विमोचन किया जाएगा। इसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे। जबकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। यह आयोजन फरीदाबाद के सूरजकुंड में किया जाएगा। वर्ष 2009 में शमीम शर्मा ने हरियाणा एनसाइक्लोपीडिया के 10 खंडों का संपादन भी किया था

    Hero Image
    हरियाणा के नौ अतुलनीय वर्ष का तीन फरवरी को विमोचन करेंगे उपराष्ट्रपति। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, हिसार। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा द्वारा तीन फरवरी को हरियाणा सरकार के नौ अतुलनीय वर्ष पुस्तक का विमोचन किया जाएगा। इसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि होंगे और मुख्यमंत्री मनोहर लाल विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     फरीदाबाद के सूरजकुंड में किया जाएगा यह आयोजन

    यह आयोजन फरीदाबाद के सूरजकुंड में किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस पुस्तक का भाषांतर संपादन हिसार की डा. शमीम शर्मा ने किया है। डा. शमीम हरियाणा साहित्य अकादमी और केंद्रीय साहित्य अकादमी द्वारा पुरस्कृत हैं।

    शमीम ने हरियाणा एनसाइक्लोपीडिया के 10 खंडों का किया संपादन

    वर्ष 2009 में शमीम शर्मा ने हरियाणा एनसाइक्लोपीडिया के 10 खंडों का संपादन भी किया था और उन्हें श्रेष्ठ महिला रचनाकार का पुरस्कार भी सरकार द्वारा दिया जा चुका है।

    यह भी पढ़ें: हरियाणा: पीने के पानी को दूषित करने वाले हो जाएं सावधान, सरकार कसने जा रही है शिकंजा

    हरियाणा सरकार के 9 अतुलनीय वर्ष नामक पुस्तक का प्रकाशन आक ब्रिज ने किया है और पूर्व कुलपति डा. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने इसे संपादित किया है।

    यह भी पढ़ें: Chandigarh Fire News: फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग, 20 दुकानें जलकर खाक; दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद