विश्व पशुचिकित्सा दिवस पर लुवास में पशु चिकित्सकों ने निकाला मार्च, प्रतियोगिताएं भी हुई
लाला लाजपत राय पशु-चिकित्सा एवं पशु-विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास) में विश्व पशुचिकित्सा दिवस पर पशुचिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं कुलसचिव डा. गुलशन नारंग के दिशा निर्देशन में विभिन्न गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

जागरण संवाददाता, हिसार: लाला लाजपत राय पशु-चिकित्सा एवं पशु-विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास) में विश्व पशुचिकित्सा दिवस पर पशुचिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं कुलसचिव डा. गुलशन नारंग के दिशा निर्देशन में विभिन्न गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सुबह मार्च निकाला गया। मार्च को मुख्य अतिथि कुलपति डा. विनोद कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। मार्च सुबह अरावली हास्टल से शुरू होकर एचएयू गेट नम्बर चार, शहर के फव्वारा चौक से होते हुए विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सालय परिसर में समाप्त हुआ। कुलपति डा. विनोद कुमार वर्मा ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों, प्राध्यापकों, विद्यार्थियों व कर्मचारियों को विश्व पशुचिकित्सा दिवस की बधाई दी और सभी से आग्रह किया कि जागरूक होकर पशु-पक्षियों के कल्याण के लिए कार्य करें क्योंकि ये प्रकृति एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अति आवश्यक है । गौरतलब है कि विश्व पशुचिकित्सा दिवस हर साल अप्रैल माह के अंतिम शनिवार को मनाया जाता है। जिसकी शुरुआत विश्व पशुचिकित्सा संघ ने वर्ष 2000 में की थी।
प्रतियोगिता में ये रहे परिणाम
कार्यक्रम में व्याख्यान, पोस्टर व ड्राइंग प्रतियोगिताओं का आयोजन विश्वविद्यालय के डा. तरुण कुमार के दिशा-निर्देशन में किया गया। भाषण प्रतियोगिता का विषय स्ट्रेंग्थन्निग वेटरनरी रीसिएलेंस पर लुवास के विद्यार्थियों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम अन्शुला रैना, द्वितीय रजत यादव व मुस्कान ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया । इस अवसर पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में शहर के कुल 9 स्कूलों के 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का विषय बींग वेटरनेरियन रहा। इसमें केएल आर्य डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा हिना प्रथम , आर्मी पब्लिक स्कूल कैंट की छात्रा काजल मान द्वितीय व डीपीएस स्कूल की छात्रा कशिश तंवर तृतीय स्थान पर रही। ड्राइंग प्रतियोगिता में शिवानी प्रथम, योगेश सोनी द्वितीय व डा. खुशबू तृतीय स्थान पर रही ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।