डा. सुभाष चंद्रा को राज्यसभा में न भेजने पर वैश्य समाज ने नाराजगी जताई
अग्रवाल सेवा समिति वैश्य समाज के प्रधान एनके गोयल व अनाज मंडी एसोसिएशन के जिला प्रधान पवन गर्ग ने संयुक्त बयान में कहा है कि एक्सेल ग्रुप के चेयरमैन डा. सुभाष चंद्रा को भाजपा द्वारा राज्यसभा में न भेजने पर वैश्य समाज में भाजपा के प्रति भारी नाराजगी है।

हिसार, (वि.) : अग्रवाल सेवा समिति वैश्य समाज के प्रधान एनके गोयल व अनाज मंडी एसोसिएशन के जिला प्रधान पवन गर्ग ने संयुक्त बयान में कहा है कि एक्सेल ग्रुप के चेयरमैन डा. सुभाष चंद्रा को भाजपा द्वारा राज्यसभा में न भेजने पर वैश्य समाज में भाजपा के प्रति भारी नाराजगी है। 2014 में हरियाणा में भाजपा की सरकार बनाने में डा. सुभाष चंद्रा ने पूरे हरियाणा में सहयोग किया था। डा. सुभाष चंद्रा का परिवार हमेशा ही भारतीय जनता पार्टी के साथ रहा है और पूरी तरह से मदद की है, और विपक्ष के समय भी हमेशा साथ रहे हैं। डा. सुभाष चंद्रा का हरियाणा ही नहीं पूरे देश के वैश्य समाज व सभी बिरादरी में अच्छा प्रभाव है। छोटे से गांव सदलपुर के डा. सुभाष चंद्रा का सफर आज विश्व के कई देशों तक है लेकिन हमेशा वो जमीन से जुड़े रहे हैं, कभी भी वो समाज से दूर नहीं हुए। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को इस विषय पर अभी से मंथन करने की जरूरत है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।