Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सच्चाखेड़ा में हुई पंचायत में सोनाली के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग, जीरो एफआइआर दर्ज

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 17 Jun 2020 06:50 AM (IST)

    जागरण संवाददाता हिसार भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट और मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह के ि

    सच्चाखेड़ा में हुई पंचायत में सोनाली के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग, जीरो एफआइआर दर्ज

    जागरण संवाददाता, हिसार : भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट और मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह के खिलाफ मामला शांत होता नहीं दिख रहा है। सुल्तान सिंह के पक्ष में खड़ी हुई बिनैन खाप की सच्चाखेड़ा में हुई पंचायत में सोनाली के खिलाफ किसी व्यक्ति द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर सोनाली ने अज्ञात पर मामला दर्ज करवाया है। पंचायत में मौजूद व्यक्ति के खिलाफ हिसार के महिला थाना पुलिस ने जीरो एफआइआर दर्ज कर जींद पुलिस को भेज दी है। अब आगे की पूरी जांच जींद पुलिस करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार सोनाली फौगाट के खिलाफ खाप की पंचायत हुई थी। खाप पंचायत की तरफ से इस मामले में सोनाली को गिरफ्तारी की मांग उठाई थी। उसमें ऐलान किया गया कि यदि जल्द गिरफ्तारी नहीं की गई तो उस मामले में खाप आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगी। पंचायत में सोनाली के खिलाफ किसी व्यक्ति ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। उस बात का सोनाली को पता चलने के बाद उसने महिला थाना में शिकायत दी थी। उस शिकायत पर पुलिस ने अब जीरो एफआइआर दर्ज कर जींद पुलिस को भेज दी है। जींद पुलिस की तरफ से इस मामले में अब आगे की जांच होगी। यह जीरो एफआइआर अज्ञात के खिलाफ दर्ज की गई है।

    डीएसपी भारती डबास ने बताया कि सोनाली फौगाट की शिकायत पर जीरो एफआइआर दर्ज कर जींद पुलिस को भेज दी गई है। उसने पंचायत में उनके खिलाफ किसी व्यक्ति द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करने की शिकायत दी थी।