इंदिरा गांधी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने 1971 में ऐतिहासिक विजय प्राप्त की थी : गर्ग
कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन। ...और पढ़ें

फोटो : 18
जागरण संवाददाता, हिसार : कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक कांग्रेस भवन में हुई। बैठक में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व जिला कन्वीनर बजरंग गर्ग ने कहा कि 29 सितंबर को दोपहर 3 बजे महाराजा अग्रसेन भवन में कांग्रेस पार्टी का सम्मेलन रखा गया है। सम्मेलन में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश अध्यक्ष बहन कुमारी सैलजा मुख्य अतिथि होंगी व केंद्रीय नेता रिटायर्ड कैप्टन प्रवीण डाबर मुख्य वक्ता के रूप में भाग लेंगे। सम्मेलन में 1971 वर्ष की भारत पाकिस्तान की लड़ाई में भाग लेने वाले सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के कुशल नेतृत्व में भारतीय सेना द्वारा 1971 सन में भारत पाकिस्तान की जंग में भारत ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के चेयरमैन लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि स्व. इंदिरा गांधी ने भारत देश का नाम विश्वस्तर पर चमकाने का काम किया। इंदिरा गांधी का लोहा पूरा विश्व मानता है। इंदिरा गांधी जी के नेतृत्व में भारत देश ने काफी तरक्की और गरीबों के लिए देश में अनेकों योजना इंदिरा गांधी ने लागू की, जिनको हमेशा याद किया जाएगा। बैठक में टैक्स ट्रिब्यूनल के पूर्व सदस्य हरपाल सिंह बूरा, हरियाणा लीगल डिपार्टमेंट के चेयरमैन लाल बहादुर खोवाल, हिसार विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी रामनिवास राड़ा, बरवाला पूर्व प्रत्याशी भूपेंद्र गंगवा, प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सैनी, कांग्रेस सेवादल के जिला प्रधान विजेंद्र कपूर, महिला प्रधान स्नेहलता निबल, नगर पार्षद जगमोहन मित्तल, पार्षद प्रतिनिधि सुशील शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरि कृष्ण प्रभुवाला, शैलेश वर्मा, प्रमोद सिवाच, सतवीर वर्मा, सुरेश वाल्मीकि, वीरेंद्र सेलवाल, अमर गुप्ता, सुरेंद्र गिल, राजेश खनकवाल, रामनिवास वर्मा, संतोष चमारखेड़ा, निरंजन गोयल, हर्ष चंद्र, जगबीर मलिक, विपिन कुमार ने विचार रखे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।