लेट नाइट : एसपी मनीषा चौधरी ने संभाली उकलाना काड की जाच की कमान
पासा राम धत्तरवाल, उकलाना : तीन दिन बीत जाने के बाद भी गुड़िया के हत्यारों का सुराग नहीं लग
पासा राम धत्तरवाल, उकलाना : तीन दिन बीत जाने के बाद भी गुड़िया के हत्यारों का सुराग नहीं लगा तो एसपी मनीषा चौधरी ने खुद ही जांच की कमान संभाल ली। एसपी सोमवार को दिन में ही उकलाना थाने पहुंचीं। केस के बारे में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और दरिंदों को पकड़ने की रणनीति तैयार की। इस दौरान रात करीब साढ़े 11 बजे वो उकलाना में ही डटी रहीं।
बॉक्स
पहले एस आई टी कर रही थी मामले की जाच
गौरतलब है की पहले मामले की जाच को लेकर डीएसपी जयपाल सिंह के नेतृत्व में एक एस आई टी का गठन किया गया था। लेकिन जब प्रशासन द्वारा दरिंदे की गिरफ्तारी का दिया गया अल्टीमेटम नजदीक आया और पुलिस को दरिंदा हाथ नही लगा तो मामले की गम्भीरता को देखते मामले की जाच एसपी ने खुद अपने हाथ मे ले ली।
बॉक्स
एसपी ने खुद के साथ इनको लगाया टीम में
दरिंदे की तलाश के लिए एसपी मनीषा चौधरी ने खुद तो कमान संभाल ही ली है साथ मे
डीएसपी जयपाल सिंह, जितेंद्र, मोहम्मद जमाल, सिद्धार्थ ढाडा के अलावा साइबर सेल इंचार्ज अमरेंद्र सिंह, सीआईए, स्पेशल स्टाफ, उकलाना थाना स्टाफ, महिला इंस्पेक्टर सुनीता की टीम को भी लगा दिया है।
बॉक्स
आकड़े के आधार पर जाच को आगे बढ़ाया
एसपी मनीषा चौधरी ने उकलाना के गुड़िया काड की जाच की कमान खुद के हाथों में लेते ही कई तरीके से जाच को आगे बढ़ाया हैं। हिसार रेंज के थानों में दर्द तमाम पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामलों में संलिप्त आरोपियों का जुटाया जा रहा है डाटा। ताकि दरिंदे तक पहुंचने में आसानी हो जाए।
बॉक्स
आज भी एसपी उकलाना में जाच करने पहुंचेंगी
जाच की कमान लेने के बाद एसपी मनीषा चौधरी सोमवार को लगातार 14 घटों तक उकलाना थाने जाच सम्बंधित कार्य करती रही। अब मंगलवार को प्रशासन का अल्टीमेटम खत्म हो जाएगा। इसलिए अब मंगलवार को एसपी मनीषा चौधरी मंगलवार को भी जाच के लिए उकलाना पहुंचेंगे।
बॉक्स
कल की शोक सभा पर टिकी निगाहे
गुड़िया की बुधवार को अनाज मंडी में शोक सभा रखी गई है। जिसमे काफी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे पुलिस के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है। अगर बुधवार तक पुलिस दरिंदे को गिरफ्तार नही किया गया तो आदोलन की घोषणा हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।