Haryana News: कार की टक्कर से स्कूटी सवार दो युवकों की मौत, एक ओवरब्रिज से नीचे गिरा; दूसरे को 15 मीटर तक घसीटा
हिसार में सूर्य नगर ओवरब्रिज पर शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे स्कूटी सवार 22 वर्षीय प्रवीन ओवरब्रिज से नीचे गिर गया और 23 वर्षीय रोबिन को कार घसीटते हुए ले गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घायल प्रवीन की भी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, हिसार। सूर्य नगर ओवरब्रिज पर शुक्रवार रात करीब पौने 11 बजे गलत दिशा में आ रही तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में सीधे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से स्कूटी पर बैठा 22 साल का प्रवीन उछल कर ओवरब्रिज से 30 फीट नीचे आ गिरा।
वहीं 23 साल के रोबिन को कार सवार 15 मीटर तक घसीटते ले गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने घायल प्रवीन को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।
जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक रोबिन अपने भाई के साथ ट्रांसपोर्ट का काम करता था और प्रवीन बहुतकनीकी शिक्षण संस्थान में पढ़ रहा था। सूचना मिलने पर एचटीएम थाना पुलिस ने शनिवार को शवों का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने मृतक के स्वजन के बयान पर कार चालक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर जहां जांच आरंभ कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में फतेहाबाद जिला के गांव पिरथला निवासी विकास ने बताया कि उसने हिसार की आटो मार्केट में सालासर दरबार ट्रांसपोर्ट एंड कंट्रैशन के नाम से ट्रांसपोर्ट का काम है। छोटे भाई रोबिन के साथ ही ट्रांसपोर्ट का काम करता है।
शुक्रवार शाम को गांव का ही प्रवीन आया था। रात को खाना खाने के बाद प्रवीन ने कहा कि उसका बुआ का बेटा सत्यादीप जिंदल अस्पताल में नौकरी करता है उससे मिलकर आते हैं।
रोबिन और प्रवीन दोनों स्कूटी पर जिंदल अस्पताल में चले गए। कुछ देर वहां पर रुकने के बाद दोनों भांजे आशीष के पास धान्सू गांव जाने के लिए निकले। रात करीब पौने 11 बजे के करीब जब वे सूर्य नगर ओवरब्रिज पर थे तो सामने से तेज रफ्तार से आ रही कार ने स्कूटी में सीधे टक्कर मार दी। जिस कारण रोबिन और प्रवीन दोनों घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया।
जहां दोनों की मौत हो गई। स्वजन ने बताया कि पिरथला निवासी कुलदीप खेतीबाड़ी का काम करता है। उसका बेटा प्रवीन बहुतकनीकी शिक्षण संस्थान में पढ़ता था। प्रवीन उनका इकलौता बेटा था। दोनों के परिवार में मातम छाया हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।