बहादुरगढ़ में पिस्तौल के बल पर दो युवक करीब 10 हजार रुपयों से भरा बैग छीनकर हुए फरार
दुकान से पिस्तौल के बल पर दो युवक महिला दुकानदार से रुपयों से भरा बैग छीन ले गए। महिला ने विरोध किया तो उसके सिर पर एक युवक ने दो-तीन बार पिस्तौल के ब ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: शहर के सेक्टर छह की पुलिया नंबर तीन पर स्थित एक दुकान से पिस्तौल के बल पर दो युवक महिला दुकानदार से रुपयों से भरा बैग छीन ले गए। महिला ने विरोध किया तो उसके सिर पर एक युवक ने दो-तीन बार पिस्तौल के बट से वार कर दिया। बैग में करीब 10 हजार रुपये थे। महिला ने इसकी शिकायत सेक्टर छह थाना पुलिस को दी। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। रविवार देर रात करीब साढ़े नौ बजे की यह वारदात है। पुलिस ने आरोपितों को पकड़ने के लिए शहर में नाकाबंदी भी की लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर छह की तीसरी पुलिया निवासी मंजू पत्नी कुलदीप सिंह दहिया ने बताया कि उन्होंने यहीं पर प्रियंका जनरल स्टोर के नाम से परचून की दुकान कर रखी है। रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे वह अपनी दुकान को बढ़ाने की तैयारी कर रही थी। उसी दौरान दो युवक अपने हाथ में पिस्तौल लेकर आए और उस पर तान दी। दोनों ने पिस्तौल के बल पर उसके हाथ से रुपयों से भरा बैग छीनने लगे।
जब उसने रोकने की कोशिश की तो उनमें से एक युवक ने उसके सिर पर पिस्तौल के बट से दो-तीन बार वार किए और रुपयों से भरा बैग लेकर भाग खड़े हुए। दुकान पर रहने वाले युवक ने उनका पीछा भी किया लेकिन दोनों युवक बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। मंजू ने शोर भी मचाया और लोगों की भीड़ जुटती इससे पहले ही दोनों युवक आंखों से ओझल हो चुके थे। मंजू ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सेक्टर छह थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।