फतेहाबाद में खेत में सिंचाई करने पर दो पक्षों में झगड़ा, हवाई फायरिंग कर व्यक्ति को पीटा
फतेहाबाद में दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना अधिक बढ़ गया कि एक पक्ष ने हवाई फायर कर दिए। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हवाई फायर करने के बाद व्यक्ति पर डंडों से मारपीट करने का मामला सामने आया है।

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : गांव ढाणी माजरा में गेहूं की फसल में सिंचाई करने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना अधिक बढ़ गया कि एक पक्ष ने हवाई फायर कर दिए। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हवाई फायर करने के बाद व्यक्ति पर डंडों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। व्यक्ति ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। वहीं आरोपित मौके से फरार हो गए। इस मामले की सूचना पुलिस को दी और घायल को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
अस्पताल में भर्ती गांव ढाणी माजरा निवासी सुभाष ने बताया कि उसकी जमीन गांव के पास ही है। शनिवार देर रात को खेत में नहर की बारी थी। ऐसे में वह गेहूं की फसल में सिंचाई करने के लिए गया था। इस दौरान जब वह खेत में गया तो देखा कि गांव का ही कृष्ण कुमार जबरदस्त सिंचाई करने लग गया। जब उसने मना किया तो उसके परिवार के सदस्यों में उसका बेटा संदीप व दो लड़किया दिव्या व निर्मला भी मौके पर पहुंच गई। आरोप है कि जब झगड़ा हुआ तो कृष्ण कुमार ने हवाई फायर कर दिए। जिससे झगड़ा और बढ़ गया।
सुभाष ने आरोप लगाया कि इस दौरान वहां पर मौजूद उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट की। जब उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उनके स्वजन भी आ गए। इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी वहीं घायल को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने अब चारों के खिलाफ मारपीट व हवाई फायर करने की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।