Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहतक में दो माह पहले रची थी ऑनर किलिंग की साजिश, दूसरों को सबक मिले इसलिए सरेराह गोलियों से भूने

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 01 Jan 2021 08:14 AM (IST)

    रोहतक की पूजा के चाचा कुलदीप ने समाज में हो रही बेइज्जती की वजह से दो माह पहले ही पूजा और रोहित को मौत के घाट उतारने की साजिश रच ली थी लेकिन एमडीयू के सामने इसलिए दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया गया कि दूसरों को भी इससे सबक मिले।

    Hero Image
    रोहतक में दो दिन पहले विवाहित युवती और उसके प्रेमी को बीच रोड गोलियों से छलनी कर दिया था

    रोहतक, जेएनएन। रोहतक में दिल्ली बाईपास के नजदीक दिनदहाड़े पूजा और रोहित की आनर किलिंग के मामले में मुख्य आरोपित कुलदीप ने बड़ा राज खोला हैै। पूजा के चाचा कुलदीप ने समाज में हो रही बेइज्जती की वजह से दो माह पहले ही पूजा और रोहित को मौत के घाट उतारने की साजिश रच ली थी, लेकिन महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सामने इसलिए दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया गया कि दूसरों को भी इससे सबक मिले और ऐसा करने से पहले सौ बार सोचे। पुलिस ने चारों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपितों के पास से असलहा भी बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, कि कन्हेली गांव की रहने वाली पूजा की शादी झज्जर जिले के जटखेड़ा गांव में हुई थी। पति से अनबन की वजह से वह अपने मायके में चाचा कुलदीप के पास रह रही थी। हालांकि अभी तक उसका पहले पति से तलाक नहीं हुआ था। इस बीच वह बखेता गांव निवासी रोहित के संपर्क में आ गई थी, पूजा के चाचा कुलदीप ने ही रोहित के घर जाकर करीब डेढ़ माह पहले दोनों का रिश्ता तय किया था। बुधवार को रोहित के स्वजनों को फोन कर बुलाया था कि इनकी कोर्ट मैरिज करा देते हैं। रोहित अपने परिवार के साथ कोर्ट में पहुंचा, जहां से उन्हें दिल्ली बाईपास के नजदीक यूनिवर्सिटी के सामने बुला लिया गया।

    वहां पर आरोपितों ने रोहित और पूजा की गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि रोहित के भाई को भी गोली मारकर घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने कुछ घंटे बाद ही मुख्य आरोपित पूजा के चाचा कुलदीप, उसकी पत्नी मुन्नी, उनका बेटा मंजीत पहलवान और साले के लड़के विकास को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपित कपिल और अन्य अभी फरार है।

    ===========

    आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्या की वजह प्रापर्टी नहीं है वह पहले ही कुलदीप के नाम हो चुकी है। कुलदीप ने योजनाबद्ध तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोपित का मकसद था कि पूजा और रोहित को मारा जाए। बीच में आने पर उन्होंने रोहित के भाई मोहित को भी गोली मार दी। जिसकी हालत में अब सुधार है। अन्य आरोपितों को पकडऩे के लिए दबिश दी जा रही है।

    - सज्जन कुमार, डीएसपी।