हिसार में नागोरी गेट व परिजात चौक एरिया का लोड कम करने को आटो मार्केट बिजली घर से निकाली जाएंगी दो लाइनें
अब आटो मार्केट बिजली घर से दो लाइनें नागोरी गेट व परिजात चौक एरिया में निकाली जाएगी। इससे नागोरी गेट व परिजात चौक का बिजली लोड काफी हद तक कम होगा। इन एरिया में इस समय बिजली का लोड अधिक है। लोड के कारण बार-बार बिजली कट होता है

जागरण संवाददाता, हिसार। 132 केवी बीड़ बिजली घर की क्षमता दोगुनी होने से आटो मार्केट स्थित 33 केवी बिजली घर की क्षमता बढ़ गई है। अब आटो मार्केट बिजली घर से दो लाइनें नागोरी गेट व परिजात चौक एरिया में निकाली जाएगी। इससे नागोरी गेट व परिजात चौक का बिजली लोड काफी हद तक कम होगा। इन एरिया में इस समय बिजली का लोड अधिक है। लोड के कारण बार-बार बिजली कट भी अधिक लगाने पड़ते है। रेड स्कवेयर मार्केट में सबसे ज्यादा लोड है। यह देखते हुए बिजली निगम ने यह कदम उठाया है, ताकि लोड कम किया जा सके। इस योजना पर काम जल्द शुरू होगा।
बिजली निगम अधिकारियों का कहना है कि जुलाई व अगस्त माह में सबसे ज्यादा लोड होता है। इन दिनों गर्मी के चलते ह्यूमस का मौसम होता है। गर्मी अधिक होने के कारण बिजली की खपत भी दोगुनी तक बढ़ जाती है। इसलिए यह आगामी योजना बनाई गई है। इस प्रक्रिया में करीब दो माह का समय लगेगा। इस बीच दो लाइनें नागौरी गेट व परिजात चौक एरिया में निकाल दी जाएगी। लोड वाले कनेक्शन इन लाइनों में जोड़ दिए जाएंगे।
सेक्टर 14 बिजली घर पर रखा जाएगा नया ट्रांसफार्मर
सेक्टर 14 स्थित 11 केवी बिजली घर पर भी नया ट्रांसफार्मर रखा जाएगा। इसकी क्षमता भी ज्यादा होगी। अब 10 एमवीए के बजाय साढ़े 12 एमवीए की क्षमता का ट्रांसफार्मर रखा जाना है। इसके चलते कुछ दिन तक सेक्टर 14 एरिया की बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। नया ट्रांसफार्मर जल्द आने वाला है।
एक सप्ताह तक स्थिति आएगी काबू
बिजली निगम का दावा है कि एक सप्ताह तक स्थित काबू आ सकती है। तब तक बिजली घरों की क्षमता भी बढ़ा दी जाएगी। कुछ बिजली घरों पर मरम्मत चल रही है तो कुछ में काम पूरा कर दिया है। बुधवार से 132 केवी बीड़ बिजली घर भी दोगुनी क्षमता के साथ शुरू हो गया है। सरकार भी बिजली खरीद को लेकर योजना बना रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।