हिसार में घर पर खेलते समय जुड़वां भाई-बहन ने खाई लक्ष्मण रेखा, तबीयत बिगड़ने पर ICU में भर्ती
हिसार के शिवनगर में दो साल के जुड़वा भाई-बहन ने नानी के घर पर लक्ष्मण रेखा खा ली जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। बच्चों को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया जहाँ बाल रोग विशेषज्ञ ने उन्हें आईसीयू में भर्ती किया। बच्चों के पिता अमित ने बताया कि दोनों की हालत में सुधार हो रहा है। घटना के समय बच्चे अपनी नानी के घर पर थे और खेल रहे थे।

जागरण संवाददाता, हिसार। शहर के मिलगेट एरिया स्थित शिवनगर में मंगलवार दोपहर को दो साल के जुड़वा भाई- बहन ने नानी के घर पर लक्ष्मण रेखा खा ली।
थोड़ी देर बाद भाई और बहन की तबीयत बिगड़ गई। बच्चे की मां सोनिया और नानी बाला देवी उन्हें सिविल अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में लेकर पहुंची। बाल रोग विशेषज्ञ ने दोनों की जांच करने के बाद उन्हें आइसीयू में भर्ती कर लिया। बच्चों के पिता अमित का कहना है कि दोनों की हालत में सुधार हो रहा हैं।
खरखड़ा गांव के रहने वाले अमित ने बताया कि वह एक मोबाइल टावर कंपनी में काम करता है। कुछ दिन पहले पत्नी सोनिया बच्चों को लेकर मायके शिवनगर में मां के पास आई हुई है। उन्होंने बताया कि वह मंगलवार को अपने काम से बाहर गया था।
पत्नी ने बताया कि बेटा गुरमीत और बेटी गुंजन दोनों घर पर खेल रहे थे। इसी दौरान दोनों ने घर के अंदर रखी लक्ष्मण रेखा खा ली। कुछ देर बाद ही दोनों की तबीयत बिगड़ गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।