चरखी दादरी में दर्दनाक हादसा, ट्रक बाइक में जोरदार टक्कर, एक युवक जिंदा जला
चरखी दादरी में दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इस दौरान बाइक और ट्रक में आग लग गई। इस हादसे में एक युवक जिंदा जल गया। हादसा दादरी-दिल्ली नेशनल हाइवे पर हुआ।

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी। चरखी दादरी से एक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। दादरी-दिल्ली नेशनल हाइवे 334वीं पर गांव मोरवाला में पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार देर रात एक हाइवा ट्रक व बाइक में आमने-सामने की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे में बाइक सवार युवक जिंदा जल गया। शव का पोस्टमार्टम दादरी के सरकारी अस्पताल में करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार गांव झींझर निवासी करीब 30 वर्षीय राजेश दादरी में रिलायंस कंपनी में काम करता था। शुक्रवार को वह किसी कार्य के चलते झज्जर जिले के गांव दादरी तोए में गया था।
वहां से बाइक पर वापिस आते समय देर रात करीब साढ़े 12 बजे जब वह दादरी-दिल्ली नेशनल हाइवे 334बी पर गांव मोरवाला में पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा तो सामने से आ रहे एक हाइवा ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। आसपास मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। वहीं घटना की जानकारी पाकर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक बाइक सवार युवक की जलने से मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद हाइवा ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी पाकर इमलोटा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद शव को दादरी के सरकारी अस्पताल में भिजवाया गया। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।
ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी कप्तान सिंह ने बताया कि मृतक राजेश के चाचा जयसिंह के बयान के आधार पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 व 304ए के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। दादरी के सरकारी अस्पताल में मौजूद स्वजनों ने बताया कि राजेश एक वर्षीय बेटे का पिता था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।