Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार में दर्दनाक हादसा, कुंदनापुर फ्लाईओवर से अनियंत्रित होकर नीचे गिरी कार; पति-पत्नी की मौत

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 09:58 AM (IST)

    हरियाणा के हांसी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दिल्ली के दंपति की मौत हो गई। उनकी कार अनियंत्रित होकर एक पुल से नीचे गिर गई जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गई और पत्नी ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। दंपती दिल्ली से सिरसा जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    कुंदनापुर फ्लाईओवर से अनियंत्रित होकर कार के नीचे गिरने से पति-पत्नी की मौत।

    संवाद सहयोगी, हांसी (हिसार)। ढाणी कुंदनापुर के पास नेशनल हाईवे पर बुधवार को एक कार अचानक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी। हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना में दिल्ली के गगन विहार निवासी विजय मलिक (38) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी ज्योति मलिक (35) गंभीर रूप से घायल हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय लोगों ने महिला को तुरंत हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अग्रोहा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार दंपती दिल्ली से सिरसा किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकले थे। रास्ते में महिला ही कार चला रही थी।

    बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में थी और अचानक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत कार्य शुरू किया। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों ने कहा कि पुल के पास पहले भी हादसे हो चुके हैं और यहां सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की आवश्यकता है। मृतकों के स्वजन को घटना की सूचना दे दी गई है।

    पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची

    हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और सदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार को नीचे से निकलवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला वाहन के अनियंत्रित होकर पुल से गिरने का लग रहा है। हालांकि हादसे के सटीक कारणों की जांच की जा रही है।