Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Future Maker के MD व CMD की कुल 17 Property Attach, रिपोर्ट SIT को भेजी गई

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Fri, 20 Dec 2019 06:08 PM (IST)

    प्रशासन ने Future Maker Life Care Pvt Ltd और ग्लोबल मार्केटिंग प्रा. लिमिटेड के सीएमडी राधेश्याम व एमडी बंसी लाल की 17 प्रॉपर्टी को अटैच कर दिया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Future Maker के MD व CMD की कुल 17 Property Attach, रिपोर्ट SIT को भेजी गई

    जेएनएन, हिसार। फ्यूचर मेकर लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड (Future Maker Life Care Pvt Ltd) और ग्लोबल मार्केटिंग प्रा. लिमिटेड के सीएमडी राधेश्याम व एमडी बंसी लाल की 17 प्रॉपर्टी को प्रशासन ने अटैच किया है। बताया जाता है कि एमडी व उनके साथी प्रमोटर्स ने हिसार, आदमपुर के गांवों में वर्ष 2018 के दौरान करोड़ों रुपये की जमीन खरीदी थी। इसमें सबसे अधिक जमीन आदमपुर, सीसवाल और आर्यनगर में है। एसआइटी ने कंपनी के मालिकों की जमीन की सूची प्रशासन को भेजी थी। गुरुवार को इन सभी जमीनों को अटैच कर प्रशासन ने रिपोर्ट एसआइटी को भेज दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएमडी और एमडी के परिजनों के नाम भी हैं जमीनें

    जमीनों का रिकार्ड देखने के बाद पता चला कि सीएमडी राधेश्याम व एमडी बंसी लाल ने अपने परिजनों के नाम भी जमीनें कराई हैं। खास बात है कि जिस समय फ्यूचर मेकर का काम तेजी से चला ठीक उसी समय यानी वर्ष 2018 में कंपनी का प्रबंधन जमीनों में रुपये निवेश कर रहा था।

    तेलंगाना पुलिस को मिली थी पहली शिकायत

    वर्ष 2016 में मल्टी लेवल मार्केटिंग के फॉर्मूलों को लेकर फ्यूचर मेकर लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड और ग्लोबल मार्केटिंग प्रा. लिमिटेड नाम की दो कंपनियों पंजीकृत हुईं। इन्होंने कई प्रोडक्ट्स को लेकर लोगों को जोडऩा शुरू किया। इसके बाद यह व्यापार एक वर्ष में ही करोड़ों रुपये का बन गया। हिसार ही नहीं देश के अन्य हिस्सों में भी लोगों ने इस कंपनी में रुपये निवेश किए। हालांकि बाद में तेलंगाना में लोगों की शिकायत पर कंपनी के दफ्तर को सील कर दिया गया और सीएमडी व एमडी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद से हरियाणा पुलिस द्वारा गठित एसआइटी इस मामले की जांच कर रही है।

    ये प्रॉपर्टी अटैच की गई

    स्थान    प्रॉपर्टी का विवरण   कब खरीदी    मालिक

    1- हिसार शहर- सेक्टर 16-17 में 409 वर्ग गज का प्लॉट- 2018- एमडी बंसी लाल की पत्नी

    2- सदलपुर- 16 एकड़ भूमि- 2018- एमडी बंसी लाल की पत्नी व चचेरे भाई

    3- बहबलपुर- 6 कनाल 12.5 मरला जमीन- 2018- एमडी बंसी लाल

    4- हिसार शहर- मॉडल टाउन में प्लाट- 2018- सीएमडी राधेश्याम की पत्नी

    5- हिसार शहर- प्लॉट- 2018- सीएमडी राधेश्याम

    6- सीसवाल - 9 कनाल 5 मरला जमीन- 2018- सीएमडी राधेश्याम

    7- सीसवाल- 50 कनाल 12 मरला जमीन- 2018- सीएमडी राधेश्याम

    8- सीसवाल- 53 कनाल जमीन- 2018- सीएमडी राधेश्याम

    9- आदमपुर- 120 वर्ग गज का मकान- 2018- सीएमडी राधेश्याम की पत्नी

    10- आदमपुर- 2 कनाल 3 मरला जमीन- 2018- सीएमडी राधेश्याम का भाई

    11- आदमपुर- 67 वर्ग गज का प्लॉट- 2018- प्रमोटर्स

    12- सीसवाल- 17 कनाल 19 मरला जमीन- 2018- प्रमोटर्स

    13- आर्यनगर- 2 कनाल 7 मरला जमीन- 2018- प्रमोटर्स

    14- आर्यनगर- 2 कनाल जमीन- 2018 प्रमेाटर्स

    15- हिसार शहर- प्रेमनगर में 180 वर्गगज का प्लॉट- 2018- प्रमोटर्स

    16- हिसार शहर- प्रेमनगर में 180 वर्गगज का प्लॉट- 2018- प्रमोटर्स

    17- गांव मदनपुरा, उकलाना- 44 कनाल 16 मरले जमीन- 2018- प्रमोटर्स

    सूची के आधार पर संपत्ति अटैच

    उपायुक्त अशोक कुमार मीणा का कहना है कि एसआइटी ने जांच के बाद कंपनी के प्रबंधन से जुड़ी प्रॉपर्टी की सूची भेजी थी। इसके आधार पर सभी जमीनें प्रशासन ने अटैच कर दी हैं।

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें