Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिक टॉक स्‍टार सोनाली फाेगाट ने मार्केट कमेटी सचिव को चप्‍पल और थप्‍पड़ से पीटा, वीडियो वायरल

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 05 Jun 2020 03:31 PM (IST)

    हिसार के बालसमंद में अनाज मंडी का जायजा लेने पहुंची सोनाली फोगाट के साथ मार्केट कमेटी के सचिव उलझ गए। बात यहां तक बढ़ गई कि सोनाली फोगाट ने सचिव की जोरदार पिटाई कर दी।

    टिक टॉक स्‍टार सोनाली फाेगाट ने मार्केट कमेटी सचिव को चप्‍पल और थप्‍पड़ से पीटा, वीडियो वायरल

    हिसार, जेएनएन। पिछले विधानसभा चुनाव में आदमपुर क्षेत्र से पूर्व सीएम भजनलाल के बेटे कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्‍नोई के खिलाफ चुनाव लड़ सुर्खियों में आई बीजेपी प्रत्‍याशी रही टिक टॉक स्‍टार सोनाली फोगाट एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। बालसमंद में अनाज मंडी का जायजा लेने पहुंची सोनाली फोगाट मार्केट कमेटी के सचिव के साथ उलझ गई। बात यहां तक बढ़ गई कि सोनाली फोगाट ने सचिव की चप्‍पल से पिटाई कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद थप्‍पड़ भी मारा। इस पूरे प्रकरण की दो वीडियो वायरल हो गई। पहली वायरल वीडियो में सोनाली फोगाट थप्‍पड़ मारते हुए नजर आ रही हैं तो वहीं इसके बाद वायरल हुई वीडियो में सोनाली फोगाट सचिव की चप्‍पल से ताबड़तोड़ पिटाई कर रही हैं। वहीं सोनाली ने सचिव पर अभद्र व्‍यवहार करने का आरोप लगाया है।

    इस दौरान वहां खड़े युवकों ने वीडियो भी बना ली और इसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। सोनाली फोगाट वीडियो में सचिव को कह रही हैं कि आप इस तरह के शब्‍दों का प्रयोग कर रहे हैं जैसे आपकाे कोई समझ ही नहीं है। आपको महिला के साथ अभद्र मजाक करना या अपशब्‍द बोलना किसने सिखाया है। आपको जितने थप्‍पड़ मारे जाएं कम हैं।

    मार्केट कमेटी सचिव की चप्‍पल से पिटाई करते हुए बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट

    सचिव भी वीडियो में काफी तनाव में नजर आ रहे हैं और बार बार कह रहे हैं कि मैं आपको जानता ही नहीं था। वहीं सोनाली फोगाट ने पुलिस में शिकायत देने की बात भी वीडियो में कही। मगर बालसमंद चौकी इंचार्ज ने इस बारे में किसी तरह की जानकारी होने से इनकार किया है। मगर वीडियो के वायरल होते ही भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट एक बार फिर से चर्चा में आ गई है।

    साेनाली फोगाट

    हाल में ही भाजपा नेत्री सोनाली ने आदमपुर मंडी में भी जाकर भ्रष्‍टाचार करने के आरोप लगाए थे। यह मामला भी सुर्खियों में आ गया था। इन दिनों आदमपुर हलके के क्षेत्र में सोनाली फोगाट काफी सक्रिय नजर आ रही हैं। आज भी वे मंडी में जायजा लेने पहुंची थी। लोगों की शिकायत थी कि सही तरीके से सरसों की खरीद नहीं की जा रही है। जानकारी अनुसार सोनाली फोगाट ने जब इस बारे में जाकर पूछताछ की तो मामला विवाद का रूप ले गया।

    सोनाली फोगाट

    बता दें कि एक साल पहले हरियाणा विधानसभा चुनावों में आदमपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्‍याशी पूर्व सीएम भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्‍नोई के खिलाफ बीजेपी की टिकट पाकर सोनाली फोगाट देशभर में चर्चा का विषय बन गई थी। टिक टॉक स्‍टार के नाम से प्रचलित सोनाली फोगाट के बारे में कई बड़े प्‍लेटफॉर्म पर चर्चा हुई। हालांकि चुनाव में सोनाली फोगाट हार गईं थी लेकिन वे तभी से इस हलके में अपनी पकड़ बनाने में जुटी हुई हैं। चुनाव के दौरान ही सोनाली फोगाट की कई वीडियो टिक टॉक पर दिखीं, जिन्‍हें खूब वायरल किया गया था।

    इसके बाद सोनाली फोगाट ने अपनी बहन और जीजा से झगड़ा होने के बाद पुलिस में जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिस पर वे फिर से सुर्खियों में आईं थी। सोनाली फोगाट के साथ हर छह महीने में एक विवाद ऐसा जरूर जुड़ता है जिससे वे चर्चा में बन जाती है। ऐसा ही अब यह एक और मामला सामने आया है। यहां गलती किसकी है यह तो जांच का विषय है, मगर वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। 

    comedy show banner
    comedy show banner