Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमिश्नर का इनोवेटिव आइडिया : जो भरेंगे टैक्स उन गलियों में विकास को देंगे प्राथमिकता, सब कमेटी ने दी सहमति

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jul 2022 10:17 PM (IST)

    प्रापर्टी टैक्स से लेकर विकास शुल्क के बकायदारों से टैक्स वसूली क

    Hero Image
    कमिश्नर का इनोवेटिव आइडिया : जो भरेंगे टैक्स उन गलियों में विकास को देंगे प्राथमिकता, सब कमेटी ने दी सहमति

    जागरण संवाददाता, हिसार : प्रापर्टी टैक्स से लेकर विकास शुल्क के बकायदारों से टैक्स वसूली का नगर निगम ने नया प्लान तैयार किया है। नगर निगम कमिश्नर राहुल हुड्डा ने इनोवेटिव सोच को बढ़ावा देने की बात कहते हुए सब कमेटी के सामने प्रपोजल रखा कि जिन गलियों के प्रापर्टी मालिकों ने अपना प्रापर्टी टैक्स व विकास शुल्क का भुगतान किया हुआ है उसकी गलियों के निर्माण से लेकर उन क्षेत्रों में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। इस पर मेयर गौतम सरदाना ने अपनी सहमति दे दी है। ऐसे में आगामी समय में जो विकास के प्रोजेक्ट तैयार होंगे उनमें इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -------------

    निगम का बचत, आय और विकास का प्लान

    बचत : जिस सड़क में एक्का दुक्का गड्ढ़े हैं, लेकिन सड़क अभी दुरूस्त है। तो ऐसी सड़के भले ही पुरानी हो चुकी हों, लेकिन अब नगर निगम प्रशासन उन्हें नया बनाने की बजाय उनमें पेंचवर्क करवाएगा। जो गलियां कच्ची है उन गलियों के निर्माण को प्राथमिकता दी जाएगी। मेयर ने निगम इंजीनियरों को ऐसी गलियों की लिस्ट बनाने की बात कहीं।

    आय : शहर में नगर निगम और नगर सुधार मंडल की दुकानों को बेचा जाएगा, जिसमें मुख्यतय आटो मार्केट फेज-1,2 व 3 और पटेल नगर मार्केट और डेयरी शिफ्टिग प्रोजेक्ट के प्लाट शामिल है। इसके अलावा निगम की सरकारी जमीन चिन्हित कर उन पर कामर्शियल गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। मार्केट, दुकान या कांप्लेक्स बनाकर उन्हें बेचा जाएगा।

    विकास : निगम का 198 करोड़ रुपये का बजट पास हुआ था। जिसमें 195 करोड़ विकास कार्य व अन्य मदों में खर्च की उम्मीद थी। वर्तमान में निगम ने करीब 70 करोड़ के विकास कार्यों की प्लानिग की हुई है। जिसमें करीब 35 करोड़ रुपये के विकास कार्य जारी है वहीं इतनी राशि के ही कार्य अंडर प्रोसेस में है। निगम की आर्थिक स्थिति को देखते हुए वार्डों के टेंडर की सूची का एक बार सभी पार्षदों के साथ मूल्यांकन किया जाएगा और प्राथमिकता के आधार पर कार्य निर्धारित किए जाएंगे।

    -------------

    ये भी हुए फैसले :

    1. सेल केस की तैयारी की जाए।

    2. निगम की सरकारी जमीन का नए सिरे से सर्वे कर चिह्नित की जाएगी। जो जमीन निगम की है उसकी चारदीवारी या तारबंदी की जाएगी। कब्जे है तो उन्हें खाली करवाए जाएंगे।

    3. इनकम सर्टिफिकेट या परिवार पहचान पत्र में आय के प्रमाण पर सामुदायिक केंद्रों की बुकिग में छूट का लाभ मिलेगा।

    4. प्रापर्टी टैक्स के बड़े बकायदारों की आगामी समय में बिल्डिग सील करने की प्लानिग की जाएगी।

    5. 600 बैंच का टेंडर लगाया है सार्वजनिक स्थानों पर जनता को बैठने की मिलेगी सुविधा।

    ----------------

    मीटिग में ये रहे मौजूद

    अध्यक्ष मेयर गौतम सरदाना, संचालन निगम कमिश्नर राहुल हुड्डा, सब कमेटी टीम में उपाध्यक्ष सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैन, सदस्य में डिप्टी मेयर जयवीर गुज्जर और जयप्रकाश शामिल अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. प्रदीप हुड्डा, चीफ इंजीनियर रामजीलाल और सीनियर अकाउंट आफिसर यज्ञदत्त शर्मा सहित इंजीनियर मौजूद थे।

    ---------

    बजट पर दोबारा होगी मीटिग

    मीटिग से पूर्व मेयर व पार्षदों के पास बजट से संबंधित जानकारी नहीं थी। ऐसे में मेयर गौतम सरदाना ने बजट की डिटेल प्राप्त की। उसे पढ़ने के बाद जल्द ही दोबारा सब कमेटी की मीटिग बुलाई जाएगी। जिसमें विकास व आय बढ़ाने के मुद्दों पर चर्चा होगी।

    -------------------- दुकानें व प्लाट बेचकर निगम की आय बढ़ाई जाएगी। निगम अधिकारियों से विकास कार्यों के टेंडर से लेकर बजट की जानकारी दी है। दस्तावेज पढ़ने के बाद दोबारा मीटिग बुलाई जाएगी। जिसमें आय बढ़ाने व विकास के मुद्दों पर विचार विमर्श कर नई प्लानिग की जाएगी।

    - गौतम सरदाना, मेयर, हिसार।