Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गेहूं-धान में नमी जांचने वाली मशीन से हो रही थी सरसों की जांच, सांसद ने अधिकारियों को फटकारा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 25 Mar 2018 04:02 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, हिसार : सरसों को लेकर किसानों के साथ हो रही धांधली की पोल सांसद दुष्यं

    गेहूं-धान में नमी जांचने वाली मशीन से हो रही थी सरसों की जांच, सांसद ने अधिकारियों को फटकारा

    जागरण संवाददाता, हिसार : सरसों को लेकर किसानों के साथ हो रही धांधली की पोल सांसद दुष्यंत चौटाला ने मशीनों की जांच कर खोल दी। सील बंद मशीन और खरीद करने वाली एजेंसी की मशीन से जांच की गई तो नमी के आंकड़ों में बड़ा अंतर देखने को मिला। सील बंद नई मशीन ने जहां नमी आठ फीसद बताई तो दूसरी मशीन ने सरसों में नमी 12.4 फीसद दिखाई। दोनों में इतने बड़े अंतर पर सांसद दुष्यंत चौटाल ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि किसानों से यह लूट तुंरत प्रभाव से बंद कर दें। सांसद की फटकार के बाद हैफेड के अधिकारियों ने मौसम में नमी बताकर अपना तर्क देना चाहा। लेकिन सांसद ने यह कह उन्हें चुप करवा दिया कि वह किसान के बेटे हैं और इस मौसम में सरसों में नमी कितनी होती है, इसका उन्हें अच्छी तरह पता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं, सांसद ने अधिकारियों को कहा कि पिछले दो साल की कोई सरसों ले आओ, अगर आपकी मशीन सही नमी बता दे तो मेरी गारंटी है। सांसद ने कहा कि इस धांधली के खिलाफ लोकसभा में आवाज उठाएंगे। इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को नई अनाजमंडी का औचक निरीक्षण किया और किसानों से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने सरसों खरीद की मशीनों आदि की जांच की।

    ..

    बॉक्स

    इस तरह हो रहा फर्जीवाड़ा

    सरसों में नमी के नाम पर हैफेड के अधिकारी खरीद नहीं कर रहे हैं। ऐसे में आढ़तियों को सीधे तौर पर फायदा हो रहा है और किसानों को प्रति क्विंटल के हिसाब से तीन से चार सौ रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। हैरानी की बात यह है कि जब गेहूं व धान की मशीन से सरसों की जांच होगी तो नमी का सही पैमाना कहां से मिलेगा। सांसद ने कहा कि गेहूं और धान में नमी नहीं होती है। जबकि सरसों में 40 फीसद तेल होता है। ऐसे में अधिकारियों को सरसों के फार्मूले का प्रयोग करना होता है। लेकिन मंडी में अधिकारियों बस मशीन से नापकर अपनी खानापूर्ति कर देते हैं।

    ...

    बॉक्स

    इस प्रकार की सांसद ने जांच

    हैफेड अधिकारियों के सामने सच्चाई लाने के लिए सांसद ने लैब टेस्टिड मंगवाई थी। एक मशीन ने सरसों में नमी की मात्रा 8 फीसद आइ। इसके बाद सांसद ने मौके पर हैफेड के अधिकारियों को बुलवाया और कहा कि आप अपनी मशीन से इसी सरसों की नमी जांचें। सांसद के सामने ही अधिकारियों ने उसी सरसों की जांच की तो हैफेड की मशीन से नमी की मात्रा 12.4 फीसद निकली और अधिकारियों ने सरसों खरीदने से इनकार कर दिया।

    ..

    बॉक्स

    सरकार के चेहेतों को पहुंचाया जा रहा लाभ सांसद ने कहा कि नमी का बहाना बनकार सरकारी एजेंसी खरीद नहीं कर रही हैं। इससे सीधे सरकार के चहेतों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। सरसों खरीद से बड़ा मुनाफा सरकार के चहेतों को हो रहा है। 34 डिग्री तापमान में 12.4 फीसद नमी पाया जाना सीधे-सीधे धांधली की ओर इशारा करता है। इस लूट के खेल को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    ..

    यह रहे मौजूद

    विधायक रणबीर गंगवा, विधायक वेद नारंग, विधायक अनूप धानक और जिला प्रधान राजेंद्र लितानी और हलका प्रधान सज्जन लावट, सतबीर वर्मा, सतपाल सरपंच, तरूण जैन, राजेंद्र चुटानी, अनूप धनखड़, सहित अन्य पदाधिकारी और किसान मौजूद रहे।