सतगुरु कबीर साहेब की शिक्षाएं आज के दौर में ज्यादा प्रासंगिक : कुमारी सैलजा
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि सतगुरु कबीर साहेब की शिक्षाएं आज के दौर में भी पूरी तरह से प्रासंगिक है। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हिसार : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि सतगुरु कबीर साहेब की शिक्षाएं आज के दौर में भी पूरी तरह से प्रासंगिक है। उन्होंने अपने समय में जिस तरह से धर्म संप्रदायों के बीच फैले वैमनस्य को अपनी वाणी के माध्यम से दूर करने का प्रयास किया, उसी तरह आज भी उनकी शिक्षाएं ही सामाजिक भाईचारे को बनाए रख सकती है।कुमारी सैलजा सोमवार को साहेब अगम धाम ज्ञानपुरा में आयोजित सतगुरु कबीर साहेब प्रकटोत्सव के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रही थी। कार्यक्रम में घीसा संत महामंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत स्वामी राघवानंद महाराज ने अध्यक्षता की। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल, एचपीएससी के पूर्व सदस्य जगन्नाथ, उकलाना कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी बाला देवी खेदड़ व ग्रीन ट्री अस्पताल के संचालक डा. मंदीप पूनिया उपस्थित रहे।कार्यक्रम में धाम की संचालिका संत अलेखा दास महाराज मुख्य रूप से उपस्थित रही। इससे पहले साहेब प्रकट दिवस मनाते हुए कबीर साहेब की झांकी निकाली गई। इस अवसर पर बजरंग गर्ग जिला कन्वीनर, चरण सिंह रोड़ी पूर्व सांसद, बलवान सिंह पूर्व विधायक, जगन्नाथ पूर्व सदस्य एचपीएससी, लाल बहादुर खोवाल प्रदेश अध्यक्ष एचपीसीसी लीगल डिपार्टमेंट, बाला देवी खेदड़, रामनिवास राड़ा, भूपेंद्र गंगवा, डॉ मनदीप पुनिया, हरपाल बूरा पूर्व सदस्य ज्यूडिशियल टैक्स ट्रिब्यूनल, अश्विनी शर्मा, रणदीप लोहचब, जयबीर पुनिया, कृष्ण सातरोड प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस, कुलवंत सैनी ऐडवोकेट, महंत अलेखादास महाराज, महंत स्वामी सदानंद जी महाराज, महंत स्वामी दिव्यानंद महाराज, स्वेता शर्मा, पवन तुंदवाल, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष स्नेहलता निबल, शहरी अध्यक्ष संतोष जून, केलापति राहीवाल, आनन्द जाखड़,नीलम देवी सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।