Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार बस अड्डे से चंडीगढ़ जाने का बढ़ेगा किराया, रूट डायवर्ट करने से तीन किलोमीटर की दूरी बढ़ी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 04 May 2022 07:59 PM (IST)

    हिसार बस अड्डे से चंडीगढ़ जाने का किराया महंगा होने वाला है

    Hero Image
    हिसार बस अड्डे से चंडीगढ़ जाने का बढ़ेगा किराया, रूट डायवर्ट करने से तीन किलोमीटर की दूरी बढ़ी

    जागरण संवाददाता, हिसार : हिसार बस अड्डे से चंडीगढ़ जाने का किराया महंगा होने वाला है। इसका यात्रियों की जेब पर असर पड़ेगा। रूट को डायवर्ट करने से तीन किलोमीटर की दूरी बढ़ गई है। एयरपोर्ट पर रनवे विस्तार के चलते हिसार-बरवाला रोड को डायवर्ट कर दिया है। ऐसे में रोडवेज प्रशासन ने रूट का दोबारा से सर्वे करवाया है। उसमें तीन किलोमीटर की दूरी बढ़ी पाई गई। इस वजह से रोडवेज प्रशासन हिसार से चंडीगढ़ का किराया बढ़ाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका असर सिर्फ हिसार बस अड्डे से चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों की जेब पर पड़ेगा। क्योंकि दूरी हिसार से ही बढ़ी है। हिसार से तलवंडी राणा गांव की दूरी तीन किलोमीटर बढ़ गई है। आगे का रूट बरवाला-चंडीगढ़ जाने का वही होगा। ऐसे में हिसार से बरवाला-चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों से ही बढ़ा हुआ किराया वसूला जाएगा। तलवंडी या बरवाला बस अड्डे से चढ़ने वाले यात्रियों को बढ़ा हुआ किराया नहीं देना पड़ेगा। अगर कोई तलवंडी स्टापेज के बाद बस में चढ़ता है तो उसे पहले वाला किराया ही देना पड़ेगा। रोडवेज के अनुसार प्रति किलोमीटर एक रुपया किराया बढ़ सकता है। ---------------

    रूट - पहले दूरी - अब - किराया

    तलवंडी राणा - 8 - 11 - 10

    जुगलान मोड़ - 12 - 15 - 15

    बहबलपुर - 16 - 19 - 20

    सरसौद - 22 - 25 - 25

    खेदड़ - 26 - 29

    बरवाला - 30 - 33 - 35

    चंडीगढ़ - 247 - 250 - 295

    नोट- दूरी किमी में है।

    ------------------- हिसार से बरवाला-चंडीगढ़ रूट का सर्वे करवाया है। तीन किलोमीटर की दूरी बढ़ी है। अभी किराया बढ़ाने को लेकर बैठक की जाएगी।

    अनिल कुमार चोपड़ा, टीएम।