पुरानी मीटिग के एजेंडे पर बिजली निगम ने नहीं किया काम, एसडीओ बोले-पांच दिन में करूंगा वरना मुंह नहीं दिखाउंगा
पुरानी मीटिग के एजेंडे पर बिजली निगम ने नहीं किया काम एसडीओ बोले-पांच दिन में करूंगा वरना मुंह नहीं दिखाउंगा नगर निगम की रिव्यू बैठक में पार्षद अनिल जैन ने उठाया था मुद्दा एसडीओ हुए शर्मिंदा।

- नगर निगम की रिव्यू बैठक में पार्षद अनिल जैन ने उठाया था मुद्दा, एसडीओ हुए शर्मिंदा
- मेयर बोले- अधिकारियों के आदेश नहीं मानने वाले जेई व अन्य कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई करें अधिकारी
- बिजली निगम के अधिकारियों को पुरानी बिजली की लाइन, खस्ता पोल व ट्रांसफार्मर लगाने के मेयर ने दिए निर्देश
जागरण संवाददाता, हिसार : नगर निगम सभागार में मेयर गौतम सरदाना की अध्यक्षता में शांतिप्रिय तरीके से शुरू हुई साधारण सभा की रिव्यू बैठक दो घंटे में एसडीओ की कसम पर समाप्त हुई। साल 2019 में पार्षद अनिल जैन की ओर से न्यू ऋषि नगर और सत्य नगर में नए पोल लगाने और उन पर केबल लगाने का प्रस्ताव रखा गया। जिस पर तीन साल में भी काम पूरा नहीं हुआ। मीटिग में पार्षद व मेयर ने जवाब मांगा तो एसडीओ से पास जवाब में काम करवा देंगे इसके अलावा कोई दूसरा संतोषजनक जवाब नहीं था। पार्षद ने एसडीओ की भावनात्मक डायलाग बाजी करते हुए क्लास लगाई तो एसडीओ मुकेश रोहिला भी भावनाओं में बह गए और जिम्मेदाराना तरीके से हाउस में बोले कि 26 अप्रैल को निगम की प्रस्तावित मीटिग तक यदि मैं यह काम नहीं करवा पाया तो यहां अपना मुंह नहीं दिखाउंगा। मीटिग खत्म होते ही पार्षद अनिल जैन और भूप सिंह रोहिल्ला के साथ एसडीओ मुकेश रोहिला ने सत्य नगर की तीन गलियों और न्यू ऋषि नगर की दो गलियों का मौका निरीक्षण किया। जेई को मौके पर बुलाकर खंभे दिखाए और उन पर केबल लगाने के आदेश दिए। पुराने एजेंडों को लेकर हुई बैठक में पार्षदों ने बताया कि करीब 80 प्रतिशत एजेंडों पर काम पूरा नहीं हुआ।
----------------------
तीन साल के 110 एजेंडों पर चर्चा
19 जुलाई 2019 - 11 एजेंडे
26 दिसंबर 2019 - 40 एजेंडे
20 जनवरी 2021 - 28 एजेंडे
12 नवंबर 2021 - 31 एजेंडे
------------------------
बिना होमवर्क के मीटिग में लेट पहुंचे अधिकारी
बार-बार कहने के बाद भी निगम हाउस की बैठकों में अफसरों की लेटलतीफी और एजेंडों पर बिना होमवर्क के आने का सिलसिला रिव्यू बैठक में भी जारी रहा। मेयर गौतम सरदाना को अफसरों को निर्देश देने पड़े की भविष्य में ऐसी गलती न करें। यदि देरी से आते हैं तो प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त डा. प्रदीप हुड्डा, सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी। बैठक का संचालन डीएमसी वीरेंद्र सहारण ने किया।
------------
एसडीओ बोले-कर्मचारी हमारी नहीं सुन रहे, मेयर बोले-कार्रवाई करें
रिव्यू मीटिग में बिजली विभाग के एसडीओ ने एक एजेंडे पर कार्य को लेकर कहा कि जेई को काम के लिए मैंने तीन-चार बार कहा। वे नहीं सुन रहे है। इसलिए हाउस में मुझे पार्षदों की सुननी पड़ रही है। एसडीओ ने लापरवाह जेई का काम संभाल रहे फोरमैन का नाम लिया तो मेयर ने कहा कि उस पर विभागीय कार्रवाई करें।
----------------
मीटिग में ये मुख्य एजेंडे रखे गए, जिनपर जल्द कार्य शुरू करने की अफसरों ने भरी हामी
- वार्ड-8 में घरों के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवीए की लाइन हटाई जाएगी।
- पुराने शहर की केबल का सर्वे कर उन्हें हटाया जाएगा। क्योंकि ये आग लगने का कारण बनती है।
- सर्वे कर जहां नए ट्रांसफार्मर की जरूरत है, लगाया जाए।
- जिन एक-एक खंभों पर 10 से अधिक मीटर लगे हैं, उन्हें वहां से हटवाकर दूसरे स्थान पर लगाया जाए।
- सर्वे कर क्षतिग्रस्त खंभे बदले जाएं।
- बिजली के तारों के बीच आ रहे पेड़ों की छंगाई की जाए।
- राजगुरु मार्केट में लगा ट्रांसफर शिफ्ट किया जाए।
- माल कालोनी में ट्रांसफार्मर सहित मनफूल नगर, आदर्श कालोनी में खंभे भी लगाए जाएं।
- जहाजपुल और श्रीनगर फीडर क्षेत्र में 311 नए खंभे लगाए जाएंगे। एक करोड़ से अधिक का प्रोजेक्ट तैयार हो गया है। ऐसे में वार्ड-5, 6, 7, 8 और वार्ड-9 में खंभे लगेंगे।
- वार्ड-7 से पार्षद मनोहर लाल मीटिग में ऐसे थे, जिन्होंने कहा कि बिजली निगम की कार्यप्रणाली से मैं संतुष्ट हूं।
- बिजली निगम के जेई रामदिया शर्मा के कार्य की सराहना करते हुए मीटिग में उनकी प्रशंसा करते हुए पार्षद बोले कि ये हमारी निगम का कोहिनूर है। अधिकांश कार्य की जिम्मेदारी इन्होंने संभाल रखी है।
----------
पार्षद बोले-अधिकारी कर्मचारी हमारा फोन नहीं उठाते
रिव्यू मीटिग में पार्षद और आला अफसरों का दर्द भी झलका। पार्षद बोले की कई अधिकारी व कर्मचारी हमारे फोन का जवाब नहीं देते। एसडीओ भी बोले कई बार हमारे साथ भी ऐसी स्थिति पैदा हो जाती है, क्या करें।
----------
मेयर ने पार्षद प्रतिनिधियों के मीटिंग में आने पर जताई आपत्ति
मेयर ने मीटिग में पहुंचे पार्षद प्रतिनिधि राजू, कृष्ण कुमार और उदयवीर मिटू को मीटिग में नहीं आने की सलाह दी। बोले केवल पार्षद ही आएं। इस पर एक बार फिर पार्षद प्रतिनिधि का खिला चहरा मुर्झाया और मेयर के जाने के बाद बाहर चले गए।
----------------
पार्षद महेंद्र जुनेजा से सवाल पर एसडीओ ने जेई का झूठ पकड़ा न जाए, इसलिए काट दिया फोन
पार्षद महेंद्र जुनेजा ने कहा कि शिव पार्क के पास ट्रांसफार्मर लगाने की बात हुई थी, आज तक नहीं लगा। एसडीओ बोले कि हमें तो ऐसी जानकारी नहीं है। पार्षद ने कहा जेई को मौका दिखा चुके कैं। एसडीओ ने मीटिग में जेई को फोन कर पूछा तो जेई ने एसडीओ की बात का समर्थन किया। पार्षद ने फोन लेकर जेई से पूछा तो पार्षद के अनुसार जेई ने हामी भर ली। पार्षद ने कहा एसडीओ साहब स्पीकर आन कर हाउस को जेई का जवाब सुनाएं। एसडीओ ने फोन लेकर तुरंत काट दिया। कहीं सच सार्वजनिक न हो जाए।
-------------------
मेयर के जाते ही औपचारिकता बन गई मीटिग
मेयर गौतम सरदाना को जिला प्रशासन की मीटिग भी लेनी थी। इसलिए वे 4.05 बजे चले गए। सीनियर डिप्टी मेयर को मीटिग की जिम्मेदारी सौंपी। इस पर पार्षद महेंद्र जुनेजा ने कटाक्ष करते हुए कहा जिन बच्चों के मां-बाप नहीं होते वे बच्चे रुल जाते हैं। बाप यानि मेयर तो चले गए। अब मीटिग का क्या। इस पर साथी पार्षद बोले अनिल मानी जी हैं ना। तो बोले कि बताओ उन्होंने किस बात पर अफसरों से जवाब लिए हैं। ऐसे में एक-दूसरे के समर्थन में पार्षद नजर आए।
------------------
मीटिग में ये रहे मौजूद
सीनियर डिप्टी मेयर अनिल मानी, पार्षद अनिल जैन, महेंद्र जुनेजा, जयप्रकाश, डा. उमेद खन्ना, सतीश सुरलिया, राजपाल मांडू, प्रीतम सैनी, भूप सिंह, पिकी शर्मा, मनोहर लाल सहित पार्षद प्रतिनिधि, राजकुमार, उदयवीर मिटू, कृष्ण सैनी और सुशील शर्मा मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।