अग्रोहा टीले की खोदाई से महाभारत काल की सभ्यता के बारे में जान सकेंगे देशवासी: बजरंग गर्ग
वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी,अग्रोहा : वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वैश्य समाज को राष्ट्रीय, प्रदेश स्तर पर मजबूत बनाने पर विचार किया गया। इस दौरान बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार महाराजा अग्रसेन का महल जो टीले के रूप में बदल चुका है उसकी खोदाई का
काम शुरू करना चाहिए। गर्ग ने बताया कि जैसे राखीगढ़ी किले की खोदाई से उस समय की पुरातन सभ्यता संस्कृति के बारे में लोगों को पता लग रहा है। इसके साथ ही पुरातन अनुसंधानकर्ताओं को भी अपने अनुसंधान में नई जानकारी मिल रही है। उसी प्रकार से महाराजा अग्रसेन द्वारा 5125 वर्ष पूर्व जो अग्रोहा को बसाया था उसकी पूरी जानकारी देश की जनता को पता चल सके। अग्रोहा महाराजा अग्रसेन की धर्म नगरी थी। टीले के अंदर हजारों साल पुरानी यादें दबी हुई है। अग्रोहा के टीले की खोदाई में महाभारत कालीन के समय की यादें भी उभर कर आएगी। यहां तक की महाराजा अग्रसेन के जीवन व उस समय की सभ्यता के बारे में देश की जनता को जानकारी मिलेगी। अग्रवाल समाज महाराजा अग्रसेन के आदर्शों पर चलकर 30 एकड़ में टीले के साथ भव्य अग्रोहा धाम का निर्माण किया गया। बजरंग गर्ग ने बताया कि अग्रोहा धाम में सोमवार को छप्पन भोग, भव्य भजन-कीर्तन व भंडारे का कार्यक्रम होगा। इस मौके पर सचिन अग्रवाल, महावीर गुप्ता, प्रदीप बंसल, हर पतराय टाटिया, सुरेश गुप्ता, विपिन गर्ग, चूड़िया राम गोयल, एनके गोयल, सचिन गर्ग, पवन गर्ग, ऋषि गर्ग बुडाकिया, दीपक गर्ग, बजरंग मित्तल, आनंद मित्तल, विष्णु अग्रवाल, संदीप सिंह आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।