कुलपति व शिक्षकों के बीच बनी सहमति, मांगों को लेकर लिखित आदेश जारी करने का आश्वासन मिलने पर अनशन किया खत्म
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जीजेयू) के शिक्षकों और कुलपति के बीच मांगों को लेकर सुलह हो गई। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हिसार: गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जीजेयू) के शिक्षकों और कुलपति के बीच मांगों को लेकर सुलह हो गई। कुलपति से आश्वासन मिलने पर शिक्षकों ने धरना भी समाप्त कर दिया। इसके बाद गजुटा प्रधान प्रो. ऋषि पाल सिंह ने बुधवार सुबह सभी शिक्षकों के साथ शिक्षक संघ कार्यालय में बैठक बुलाई। कुलपति के साथ बैठक में हुए विचार-विमर्श पर बातचीत की। सभी को एकजुट होकर काम करने की प्ररेणा दी।
शिक्षकों का कहना है कि धरने के 12वें दिन मंगलवार शाम को कुलपति ने बातचीत के लिए बैठक में बुलाया था। करीब चार से पांच घंटे तक बातचीत चली। आखिर मांगों पर सहमति बनी। इस बारे में कुलपति ने लिखित आदेश भी जारी करने के आदेश जारी करने का आश्वासन दिया। मंगलवार सुबह से दूरस्थ शिक्षा विभाग से शिक्षक विनोद गोयल भूख हड़ताल पर बैठे थे। इसके बाद से विवि में हलचल शुरू हो गई। तत्काल बैठक में बुलाया। रात करीब 9 बजे कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा ने शिक्षक विनोद गोयल को जूस पिलाकर अनशन खत्म करवाया।
इन मांगों पर बनी सहमति
- कुलपति ने पीएचडी थीसिस जांचने के मामले में परीक्षकों की नियुक्ति के अध्यादेश के संशोधन को वापस लेने एवं अगली एकेडमिक काउंसिल की बैठक में उसे निरस्त करने पर सहमति जताई।
- एसएफएस विभागों के आय और व्यय के संदर्भ में निकाले गए नोटिस में से एसएफएस हटाने और बजटेड विभागों के मुकाबले भेदभाव ना करने पर सहमति बनी।
- कुलपति ने आश्वासन दिया कि शिक्षकों की पदोन्नति के मार्ग में हर बाधा को दूर करेंगे, ताकि सभी पात्र शिक्षक जल्द से जल्द अपनी पदोन्नति प्राप्त कर सकें।
- शिक्षकों के लिए मूलभूत सुविधाओं के अभाव को पूरा करने के लिए समिति बनाएंगे,जो कि समयबद्ध तरीके से जरूरी सुविधाओं की पूर्ति के लिए सिफारिश करेगी।
शिक्षकों की लीव के विषय में केवल कार्यालय के समय से पहले सूचित करना ही आवश्यक होगा। इसके लिए एडवांस में अप्रूवल लेना बाध्य नहीं होगा।
- वर्ष 2021 और 2022 के वंचित अवकाश पर अर्जित अवकाश देने पर सहमति बनी। नैक की टीम आएगी, सभी साथ मिलकर करे काम
कुलपति ने कहा कि शिक्षक संघ के प्रतिनिधि उनसे कभी भी मुद्दों को लेकर मुलाकात कर सकेंगे। इन सभी मुद्दों पर सरकार से बातचीत करनी होगी तो वह उसे भी करेंगे। इस पर शिक्षकों ने कुलपति का आभार जताया और कहा कि आगामी समय में नैक की टीम निरीक्षण के लिए आने वाली है। इसके लिए सभी शिक्षक विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ मिलकर पूरी तैयारी करेंगे, जिससे विश्वविद्यालय को उच्चतम रैंकिग मिल सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।