Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन सेकेंड में 2 लाख 80 हजार रुपयों पर हाथ साफ कर गया दस साल का बच्‍चा

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Mon, 14 Sep 2020 05:39 PM (IST)

    लोहारू में पीएनबी बैंक से तीन लाख रुपये निकलवा कर जा रहे एक व्‍यक्ति की बाइक से तीन सेकेंड में रुपये निकाल लिए गए। घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया और पुलिस जांच में जुटी हुई है।

    तीन सेकेंड में 2 लाख 80 हजार रुपयों पर हाथ साफ कर गया दस साल का बच्‍चा

    भिवानी, जेएनएन। बैंक के बाहर लूट या रुपये चोरी कर लेने की घटनाएं आम हैं। मगर भिवानी जिले में एक अलग ही तरह की घटना सामने आई है। पीएनबी बैंक से तीन लाख रुपये निकलवा कर जा रहे एक व्‍यक्ति की बाइक से तीन सेकेंड में रुपये निकाल लिए गए। मगर इससे भी बड़ी हैरानी की बात ये रही कि रुपये निकालने वाला भी महज दस साल का बच्‍चा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोहारू के पीएनबी बैंक की शाखा से गांव सेहर निवासी रामचंद्र ने सोमवार दोपहर को तीन लाख रुपये निकलवाए थे। इसमें से 20 हजार रुपये अपने पास रख लिए तो बाकी बचे 2 लाख 80 हजार रुपये अपने बेटे अशोक को दे दिए। अशोक ने अपनी बाइक के बैग में रुपये रखकर जैसे ही बाइक घुमाई तो पीछे खड़े एक बच्‍चे ने चुपके से रुपये निकाल लिए।

    अशोक की पानी फिटिंग की दुकान है और उसने कुछ दूर चलने पर ही किसी को रुपये देने के लिए बैग में रुपये देखे तो बैग खाली था। उसे बैंक से चले हुए पांच ही मिनट हुए थे। अशोक बैंक पहुंचा और पुलिस को सूचना दी गई। जब बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा तो सब हैरान रह गए। एक करीब आठ से दस साल का बच्‍चा रुपये निकालता नजर आया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने ले लिया और बच्‍चे की तलाश शुरू कर दी है।

    मगर इतना छोटा बच्‍चा इस तरह की वारदात कैसे कर सकता है और क्‍या इस घटना में कोई और भी शामिल रहा है यह जांच का विषय है और पुलिस इसकी पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस ने बैंक प्रशासन से भी बात की है। वहीं इसी तरह की एक घटना भी यहां घट चुकी है और बताया गया कि पहले भी एक व्‍यक्ति की जेब से 20 हजार रुपये निकाल लिए गए थे। अब फिर से ऐसी घटना सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि बच्‍चा पहले से ही ताक में था कि उसे रुपये निकालने है। पीडि़त इस तरह की घटना होने से हैरान भी है तो परेशान भी है।