Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहाबाद की सीमा से लगते हैं पंजाब के दस गांव, चुनाव में नहीं रख सके तीन धुरंधरों की लाज

    By Naveen DalalEdited By:
    Updated: Fri, 11 Mar 2022 09:49 AM (IST)

    हरियाणा के बार्डर के मणियाना रामपुरा भुल्लर गेला खोखर सहित इन दस गांवों में समर्थकों को तीनों दिग्गजों की पराजय की पीड़ा है। गांवों के मतदाता मायूस हैं। कुछ कहते हैं परमिंदर ढींडसा ने काफी काम किया था तो कुछ राजिंदर कौर भट्ठल के कार्यकाल को सराहते हैं।

    Hero Image
    मतदाताओं ने नहीं दिया पंजाब की पूर्व सीएम सहित तीन प्रमुखों का साथ।

    फतेहाबाद, मणिकांत मयंक। यह सच है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की अभूतपूर्व लहर में अनेक सियासी घरानों की नैया डूब गई। बादल परिवार व कैप्टन अमरिंदर की सियासी जमीन छिन जाने के साथ ही पंजाब के तीन अलग-अलग पूर्व मौजिज नेताओं की हार भी हैरत में डालती है। टोहाना से सटा पंजाब का सीमावर्ती लहरागागा विधानसभा हलका इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। यहां से पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंह लोंगोवाल तथा पूर्व खजाना मंत्री परमिंदर सिंह ढींडसा की लाज हमारे दस गांवों के मतदाता भी नहीं रख सके। ये तीनों ही प्रत्याशी यहां के करीब दस हजार से अधिक मतदाताओं पर निगाहें रखे हुए थे। मगर करीब 26,000 वोटों से बाजी आम आदमी पार्टी के वीरेंद्र गोयल मार गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के सीमा से लगते दस गांवों के करीब दस हजार से अधिक मतदाता

    जाहिराना तौर पर बार्डर के मणियाना, रामपुरा, भुल्लर, गेला, खोखर सहित इन दस गांवों में समर्थकों को तीनों दिग्गजों की पराजय की पीड़ा है। गांवों के मतदाता मायूस हैं। कुछ कहते हैं, परमिंदर ढींडसा ने काफी काम किया था तो कुछ राजिंदर कौर भट्ठल के कार्यकाल को सराहते हैं। उनका मानना है कि कुछ समय पहले आम आदमी पार्टी में आए वीरेंद्र गोयल की जीत अप्रत्याशित है।

    बदलाव का मन बना लिया

    शिरोमणि अकाली दल, संयुक्त लोक कांग्रेस व भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी थे पूर्व खजाना मंत्री परमिंदर सिंह ढींडसा। अच्छा काम भी किया था। लेकिन शायद लोगों ने बदलाव का मन बना लिया था। लोगों का मन था कि तीसरी पार्टी के हाथ में सत्ता दें।

    ---- गुरसेवक सिंह, सरपंच मणियाना पंजाब बार्डर।

    लोगों ने आप पर जताया भरोसा

    परिवर्तन चाहती थी जनता। कांग्रेस व अकाली दल के शासनकाल में काम नहीं हो पाया। लोगों ने इन्हें सबक सिखाने का मन बनाया था। हमारी आम आदमी पार्टी पर लोगों ने भरोसा जताया है। यह जीत पंजाब में विकास के नये द्वार सृजित करेगी।

    ---- तेजवीर सिंह क्लेर, गांव ठसका से वरिष्ठ आप नेता।