युवा दिवस पर दैनिक जागरण भाषण प्रतियोगिता में भाग लेकर बताएं स्वामी विवेकानंद आपके कितने करीब
जागरण संवाददाता हिसार युवा चेतना के जागरण के लिए कटिबद्ध स्वामी विवेकानंद के विचार आज

जागरण संवाददाता, हिसार : युवा चेतना के जागरण के लिए कटिबद्ध स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उनका युवावर्ग काफी अनुसरण करता है। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर दैनिक जागरण राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर, युवावस्था की दहलीज पर खड़े स्कूली विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता लेकर आया है। इसमें आप अपने भाषण का वीडियो बनाकर हमें वाह्टसएप के जरिए भेज सकते हैं। निर्णायक मंडल द्वारा चुने गए भाषणों को दैनिक जागरण हिसार एक्टिविटी के फेसबुक पेज पर चलाया जाएगा। इसके साथ ही दैनिक जागरण में प्रकाशित भी किया जाएगा। सिर्फ यह नहीं बल्कि चुने गए प्रतिभागियों को दैनिक जागरण की ओर से ई-सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।
---------------
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शेड्यूल
विषय: समाज के समग्र विकास में युवाओं की भूमिका
भाग लेने की पात्रता: कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थी
भाषण की अवधि: 3 मिनट अधिकतम
अंतिम तिथि: रविवार 10 जनवरी 2021
वॉट्सएप नंबर: 7206039399
-----------
इन बातों का रखें ध्यान
वीडियो के साथ अपना नाम, कक्षा, स्कूल का नाम, शहर, मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी अवश्य भेजें। वीडियो लैंडस्केप मोड में और भरपूर रोशनी में किया गया हो। भाषण केवल हिदी में हो और वक्ता की आवाज स्पष्ट सुनाई देनी चाहिए। भाषण पढ़कर नहीं दिया गया हो। पुराने कार्यक्रम का वीडियो स्वीकार नहीं होगा। चयन का अधिकार पूर्ण रूप से निर्णायकों का होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।