Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन तत्काल बुकिंग के लिए आधार OTP जरूरी, 15 जुलाई से बदल गए हैं टिकट बुक करने के नियम

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 02:25 PM (IST)

    रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग में पारदर्शिता लाने के लिए महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। 15 जुलाई से ऑनलाइन तत्काल बुकिंग के लिए आधार ओटीपी सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है। अब यात्रियों को मोबाइल ओटीपी के सत्यापन के बिना तत्काल टिकट नहीं मिल पाएगा। यह नियम IRCTC की वेबसाइट मोबाइल एप PRS काउंटर और अधिकृत एजेंटों के माध्यम से बुकिंग पर लागू होगा।

    Hero Image
    जागरण न्यूज: ऑनलाइन तत्काल बुकिंग के लिए आधार OTP जरूरी,

    जागरण संवाददाता, हिसार। रेलवे ने यात्रियों को तत्काल टिकट निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से सुलभ कराने और उनके हितों की रक्षा के लिए तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली में महत्वपूर्ण संशोधन किए हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि योजना का लाभ वास्तविक उपयोगकर्ताओं को मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार 15 जुलाई से रेलवे के ऑनलाइन तत्काल बुकिंग के लिए आधार ओटीपी सत्यापन अनिवार्य हो गया है।

    यात्री मोबाइल ओटीपी की सत्यापन के बिना तत्काल टिकट हासिल नहीं कर पाएंगे। नई व्यवस्था के तहत रेलवे की तत्काल टिकटें आइआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल एप या भारतीय रेलवे के पीआरएस काउंटर अथवा अधिकृत एजेंटों के माध्यम से बुकिंग के लिए तभी उपलब्ध होगी।

    जब रेलवे आरक्षण सिस्टम से जेनरेटेड ओटीपी का प्रमाणीकरण होगा। जो बुकिंग के समय उपयोगकर्ता की ओर से दिए गए मोबाइल नंबर पर सिस्टम के माध्यम से भेजा जाएगा। तत्काल आरक्षण टिकट लेने वालों को अब आधार नंबर से जुड़े सिम वाला मोबाइल टिकट बुकिंग के दौरान अपने साथ रखना होगा।