Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मास्टर चाबी से हर बाइक का लाक तोड़ने का एक्सपर्ट है टकला

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 31 Mar 2022 09:34 PM (IST)

    एक दिन पहले किया था पुलिस ने टकला को गिरफ्तार पुलिस पूछताछ में किया खुलासा। मास्टर चाबी से हर बाइक का लाक तोड़ने में एक्सपर्ट है आरोपित।

    Hero Image
    मास्टर चाबी से हर बाइक का लाक तोड़ने का एक्सपर्ट है टकला

    - एक दिन पहले किया था पुलिस ने गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में किया खुलासा

    - झटके से बाइक का हैंडल लाक तोड़ने में एक्सपर्ट है आरोपित का साथी घंटी, पुलिस कर रही तालाश

    जागरण संवाददाता, हिसार: बाइक चोरी करने का एक सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ा है। बुधवार को वाहन चोरी निरोधक टीम से उप निरीक्षक महेंद्र सिंह की टीम ने नरवाना के सुंदरपुरा और हाल निवासी हाउसिग बोर्ड कालोनी निवासी सुरज उर्फ टकला को गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने कई खुलासे किए हैं। डीएसपी अशोक कुमार ने वीरवार को पीएलए पुलिस चौकी में हुई प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि आरोपित टकला मास्टर चाबी से हर बाइक का लाक तोड़ने में एक्सपर्ट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब पुलिस को आरोपित के दूसरे साथी अभिषेक उर्फ घंटी की तालाश है, जो झटके से बाइक का हैंडल लाक तोड़ने में एक्सपर्ट है। पुलिस ने अपने मुखबिर लगाए हुए हैं। आरोपित ने बताया कि उसने शहर थाना, अर्बन एस्टेट व सिविल लाइन एरिया से अधिक बाइक चुराई थीं। शहर थाना एरिया से अधिक बाइक चोरी हुई हैं। उसने अपने साथी गीता कालोनी निवासी अभिषेक उर्फ घंटी के साथ मिलकर 16 बाइक चुराई हैं। इनमें से 12 बाइक पुलिस ने बरामद कर ली हैं और चार बाइक बरामद करना बाकी है।

    ------------------

    ऐसे पकड़ा गया मामला

    पुलिस को चेकिग के दौरान चौधरीवास गांव में राजस्थान के एक व्यक्ति के पास चोरी की बाइक मिली थी। उसने भी चोरी की दो बाइक खरीदी हुई थी। उसी से कड़ी जुड़ती गईं। चौधरीवास गांव के पास राजस्थान का इलाका लगता है। अक्सर आरोपित चोरी की हुई बाइक राजस्थान के लोगों को बेचते हैं। पुलिस पता लगाएगी कि इन बाइक का असल मालिक कौन है और कहां से चोरी हुए थे। किसी भी बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं है, जिससे पता लगाना मुश्किल होगा। बता दें कि इस मामले में साल 2021 में 18 अगस्त को शहर थाना में सुभाष नगर निवासी गगन ने बाइक चोरी की सूचना दी थी।

    ---------------

    स्पलेंडर बाइक ज्यादा चुराते थे

    आरोपित सूरज ने रायपुर रेलवे स्टेशन के पास बाइक छुपा रखी थी। बरामद की गई बाइक में ज्यादातर स्पलेंडर हैं। आरोपित स्पलेंडर बाइक ही ज्यादा चुराते हैं। कारण है कि एक या दो साल के बाद स्पलेंडर बाइक का लाक कोई भी चाबी लगाकर खुल जाता है। इस बाइक को बेचने में भी आसानी रहती है, क्योंकि मार्केट में इसकी डिमांड ज्यादा है।

    comedy show banner
    comedy show banner