Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरवाला रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की सुध लें सासंद

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 26 Aug 2021 06:43 AM (IST)

    बरवाला के रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव न होने से यात्री परेशान। ...और पढ़ें

    Hero Image
    बरवाला रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की सुध लें सासंद

    फोटो न0- 25 एचआईएस 20

    संवाद सहयोगी, बरवाला : बरवाला के रेलवे स्टेशन पर हिसार से लुधियाना और लुधियाना से हिसार चलने वाली यात्री रेल गाडि़यों का ठहराव बंद करने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलगाडि़यों का बरवाला से भी छोटे स्टेशन दौलतपुर व धांसू पर तो ठहराव है। बरवाला रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं होने के कारण एरिया के यात्री बेहद परेशान हैं। विभिन्न संगठनों ने रेल मंत्रालय व सांसद बृजेंद्र से मांग की है कि वह बरवाला रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1905 में बरवाला में रेलवे स्टेशन का निर्माण किया गया था। हिसार लुधियाना रेलमार्ग पर जब से यात्री रेलगाडि़यों का आवागमन शुरू हुआ। तब से यहां रेलगाडि़यों का ठहराव होता रहा है। लाकडाउन के बाद अब रेलगाडि़यों को दोबारा शुरू किया गया तो ठहराव बंद कर दिया गया। इस स्टेशन से रोजाना आठ यात्री रेलगडि़यों का आवागमन होता है।

    किराया तीन गुना, रेलगाडि़यां कम

    बरवाला रेलवे स्टेशन पर केवल हिसार से धूरी व धूरी से हिसार जाने वाली एक यात्री रेलगाड़ी का ठहराव होता है। इनमें हिसार से धूरी जाने वाली यात्री रेलगाड़ी शाम को जाती है और धुरी से हिसार जाने वाली रेलगाड़ी सुबह जाती है। इनके अलावा तीन रेलगाडि़यां हर रोज हिसार से लुधियाना तथा तीन रोजाना लुधियाना से हिसार के लिए चलती हैं। यह 6 यात्री रेल गाडि़यां यहां नहीं रुकती। बरवाला से हिसार का किराया भी केवल मात्र 10 रुपए था। अब किराया बढ़ाकर 30 रुपए कर दिया गया और यात्री रेलगाडि़यों का ठहराव भी बंद कर दिया गया।

    लुधियाना, अमृतसर जाने वाले भी निराश

    लुधियाना एक प्रमुख व्यापारिक स्थल है। बरवाला की मार्केट से व्यापारी व दुकानदार माल खरीदारी के लिए लुधियाना जाते थे। उन्हें इन रेलगाडि़यों का लाभ था। इस एरिया से लोग लुधियाना के अलावा अमृतसर गोल्डन टेंपल तथा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के लिए जाते हैं। जब से रेलगाडि़यों का ठहराव बंद हुआ है उन्हें भी निराशा हाथ है। बांद्रा से जम्मू और जम्मू से बांद्रा जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन भी सप्ताह में एक दिन आती है। बांद्रा से जम्मू जाते समय रविवार को इसका बरवाला में ठहराव होता है। विद्युतीकरण हुआ फिर भी नहीं हुआ लाभ

    हिसार से लुधियाना रेल मार्ग का विद्युतीकरण भी कर दिया गया है। विद्युतीकरण के कार्य का उद्घाटन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने पिछले कार्यकाल में खुद बरवाला रेलवे स्टेशन पर किया था। बरवाला के विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों, सदस्यों, खंड बरवाला के अनेक पंचायत सदस्यों, ग्राम पंचायतों ने रेलवे मंत्रालय तथा हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह से मांग की है कि वह बरवाला रेलवे स्टेशन की सुध लें।