Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वीटी बूरा ने कर दिया कमाल, तेलंगाना में बॉक्सिंग में जीता गोल्ड मेडल; जीत के बाद कही ये खास बात

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 12:07 PM (IST)

    हिसार की स्वीटी बूरा ने राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में 75-80 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। पति के साथ विवाद के बाद रिंग में वापसी करते हुए स्वीटी ने यह मेडल घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने वाली लड़कियों को समर्पित किया। साई की तरफ से खेलते हुए उन्होंने रेलवे की खिलाड़ी अल्फिया को हराया।

    Hero Image
    स्वीटी बूरा ने कर दिया कमाल, तेलंगाना में बॉक्सिंग में जीता गोल्ड मेडल (Social Media Photo)

    जागरण संवाददाता, हिसार। हैदाराबाद के तेलंगाना में हुई राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में सेक्टर 1-4 निवासी स्वीटी बूरा को फिर से खड़ा किया है। पति के साथ चल रहे विवाद के बाद अब वह फिर से रिंग में उतरी है। स्वीटी ने 75 से 80 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। स्वीटी ने अपने इस मेडल को घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने वाली लड़कियों के नाम किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वीटी ने इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स ऑथारिटी ऑफ इंडिया (साई) की तरफ से खेलते हुए रेलवे की खिलाड़ी अल्फिया को हराया। एक जुलाई तक हुई इस प्रतियोगिता को लेकर स्वीटी ने डेढ़ माह तक नेशनल बाक्सिंग एकेडेमी रोहतक में प्रैक्टिस की। बाक्सिंग की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी स्वीटी बूरा का अपने पति अंतरराष्ट्रीय कबड्डी दीपक के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा है।

    उस विवाद के चलते स्वीटी बाक्सिंग से करीब आठ माह तक दूर हो गई थी। बिना प्रैक्टिस के वह रही। परिवार ने समझाया तो दोबारा रिंग में उतरी। अपनी बहन के साथ उसने एनबीए में डेढ़ माह तक प्रैक्टिस कर अपनी फिटनेस को पाया और एक जुलाई को खत्म हुई प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता।

    स्वीटी ने कहा कि वह अपने इस गोल्ड मेडल को उन लड़कियों को समर्पित करती है जो घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाती है और विपरीत परिस्थितियों में डट कर मुकाबला करती है।

    फिटनेस पाने के लिए बढ़ाई प्रैक्टिस

    स्वीटी बूरा ने बताया कि विवाद में वह मानसिक रूप से परेशान थी। फिटनेस में काफी प्रभाव पड़ गया था। उस परेशानी से निकलने के लिए मेडिटेशन की। परिवार ने प्रैक्टिस करने की सलाह दी। वह दोबारा रिंग में उतरी और प्रैक्टिस के समय को बढ़ाया। अब वह आठ से नौ घंटे प्रैक्टिस कर रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner