Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुकन्या योजना ने रोहतक की बेटियों को कर दिया समृद्ध, सात सालों में खुले 11812 खाते

    बेटियों के जन्म से लेकर 10 साल तक उनके स्वजन खाता खुलवा सकते हैं। रोहतक की बैंकों में साल 2015 से इस जनवरी 2022 तक 11812 खाते खोले जा चुके हैं। इन खातों में 112 करोड़ 65 लाख रुपये जमा भी हो चुके हैं।

    By Manoj KumarEdited By: Updated: Tue, 19 Apr 2022 10:27 AM (IST)
    Hero Image
    रोहतक में योजना के तहत खुले खातों में बेटियों के स्वजन 112 करोड़ 65 लाख रुपये करा चुके हैं जमा

    अरुण शर्मा, रोहतक। केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों समृद्ध बना रही है। दरअसल, बेटियों के जन्म से लेकर 10 साल तक उनके स्वजन खाता खुलवा सकते हैं। रोहतक की बैंकों में साल 2015 से इस जनवरी 2022 तक 11812 खाते खोले जा चुके हैं। इन खातों में 112 करोड़ 65 लाख रुपये जमा भी हो चुके हैं। इस योजना को लेकर स्वजन 2020 से अधिक संजीदा हुए हैं। यही वजह है कि 2020 से 2021 के दौरान ही 5000 नए खाते खोले गए और इन खातों में 68 करोड़ रुपये की रकम जमा हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब नेशनल बैंक के एफएलसी(फाइनेंशियल लिटरेसी काउंसलर) विनोद चावला का कहना है कि रोहतक में कुल 32 बैंकों की 242 शाखाओं में यह खाते खोले गए हैं। इस योजना से बेटियों के स्वजनों की कई मायनों में चिंता दूर की है। योजना की जानकारी देते हुए कहा कि जन्म के बाद से 10 साल उम्र तक की बेटियों का योजना में किसी भी डाकघर या फिर बैंकों में से किसी एक में खाता खोला जा सकता है। इस खाते में बेटियों के स्वजन न्यूनतम 250 रुपये प्रति माह यानी साल में तीन हजार रुपये से लेकर साल में अधिकतम डेढ़ लाख रुपये तक जमा कराए जा सकते हैं। योजना का लाभ पाने के लिए अधिकतम दो बेटियों का खाता खुलवाकर रकम जमा कराई जा सकती है।

    ब्याज भी अधिक, ऐसे खुलवा सकते हैं खाता

    एफएलसी विनोद चावला कहते हैं कि इस योजना में 8.10 प्रतिशत तक ब्याज का लाभ मिलता है। साल 2015 में योजना शुरू हुई थी और ब्याज को लेकर भी नियमों में बदलाव होता रहा है। इन्होंने यह भी बताया कि खाता खुलवाने के लिए जन्म लेने वाली बेटी का जन्म प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड की कापी, पिता का पेन व आधार नंबर भी होना चाहिए। जिस जिले या फिर राज्य में खाता खोला गया है वहां से बैंक में खाता आनलाइन ट्रांसफर भी करवाया जा सकता है।

    सुकन्या समृद्धि योजना में प्रति माह 250 रुपये महीने यानी प्रति साल तीन हजार रुपये लेकर डेढ़ लाख रुपये तक जमा करा सकते हैं। जब बेटी की पढ़ाई या फिर शादी पर रुपयों की जरूरत हो तो स्वजन रकम निकलवा सकते हैं। हां, खाता बैंक या फिर पोस्ट आफिस में से एक ही खुलवा सकते हैं।

    अरुण कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक(एलडीएम), पंजाब नेशनल बैंक