Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गजब का झोल! हिंदी की बजाय बच्चों को थमाया अंग्रेजी का पेपर; छात्रों का डेढ घंटा हुआ खराब

    फतेहचंद महाविद्यालय हिसार में एमए मास कम्युनिकेशन की री-अपीयर परीक्षा में हिंदी के बजाय अंग्रेजी का प्रश्नपत्र दे दिया गया। इससे छात्रों का डेढ़ घंटा बर्बाद हो गया। हालांकि बाद में ट्रांसलेट करके प्रश्न-पत्र दिए गए। साथ ही परीक्षा में आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछे गए। कक्षा में मौजूद 50 परीक्षार्थियों ने इसका विरोध किया और परीक्षा छोड़ने की बात कही। एक्जाम कंट्रोलर को लिखित में शिकायत भी दी गई।

    By Subhash Chander Edited By: Suprabha Saxena Updated: Sat, 08 Mar 2025 01:17 PM (IST)
    Hero Image
    कॉलेज के बाहर एकभित हुए री-अपीयर परीक्षा में अपीयर हुए विद्यार्थी

    जागरण संवाददाता, हिसार। फतेहचंद महाविद्यालय में शुक्रवार को डिस्टेंस एजुकेशन के एमए मास कम्युनिकेशन के विद्यार्थियों के लिए री-अपीयर परीक्षा का आयोजन किया गया।

    इस परीक्षा में परीक्षार्थियों को हिंदी माध्यम की बजाय अंग्रेजी भाषा में लिखा प्रश्नपत्र थमा दिया गया। जिससे परीक्षार्थियों का डेढ़ घंटा वेस्ट हो गया। उन्हें अतिरिक्त समय भी नहीं दिया गया।

    एफसी कॉलेज में दोपहर दो से पांच बजे तक परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस दौरान परीक्षार्थियों को एमए मास कम्यूनिकेशन का इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का कोड नंबर एमएसएम-502 का प्रश्नपत्र दिया गया। यह परीक्षा हिंदी में लिखे प्रश्नपत्र के माध्यम से होनी थी, लेकिन परीक्षार्थियों को अंग्रेजी में लिखा प्रश्न पत्र थमा दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों ने किया विरोध, परीक्षा छोड़ने की बात कही

    इस दौरान कक्षा में मौजूद करीब 50 परीक्षार्थियों ने इसका विरोध किया और परीक्षा छोड़ने की बात कहीं। इस पर कॉलेज सुपरिटेंडेंट ने गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में परीक्षा विभाग के अधिकारियों से बात की। इसके बाद ट्रांसलेट कर करीब साढ़े तीन बजे प्रश्न-पत्र परीक्षार्थियों को उपलब्ध करवाए गए।

    सिलेबस से बाहर के पूछे गए प्रश्न

    प्रश्नपत्र के प्रिंटआउट निकलवा कर विद्यार्थियों को प्रश्न-पत्र जारी किया गया। परीक्षार्थियों का आरोप है कि परीक्षा में आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न दिए गए थे। जिससे उन्हें काफी परेशानी आई। साथ ही परीक्षा में अधिक अतिरिक्त समय नहीं दिया गया। 5.10 पर उनसे पेपरशीट ले ली गई।

    परीक्षार्थियों ने इस बारे में गुजवि के एग्जाम कंट्रोलर को लिखित शिकायत भी दी है। इस दौरान विद्यार्थियों में दिल्ली, यूपी से हिसार से आए रविंद्र, पूजा, जसीना, सीमा, मोनिका, सहित अन्य उपस्थित रहे। इस परीक्षा में दिल्ली,यूपी के लखनऊ व हिसार के विद्यार्थी शामिल है।

    10वीं की परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा

    वहीं एक दूसरी खबर में हरियाणा विद्यालय बोर्ड की परीक्षा में शुक्रवार को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए एक मामला सामने आया। जवाहर नगर में स्थित गुरु जंभेश्वर स्कूल में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए एक परीक्षार्थी को पकड़ा है। सेंटर सुपरवाइजर द्वारा दस्तावेजों के मिलान के दौरान यह मामला पकड़ में आया। इस मामले में यूएमसी बनाकर रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी गई है।

    शुक्रवार को 10वीं कक्षा के हिंदी विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया। जिले में बोर्ड परीक्षाओं के लिए 116 परीक्षा केंद्र बनाए हुए है। 10वीं की परीक्षाएं 28 फरवरी से 19 मार्च तक आयोजित की जा रही है। वहीं 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से दो अप्रैल तक चलेगी।

    11 मार्च को 10वीं कक्षा के साइंस विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षाओं के लिए हरियाणा विद्यालय बोर्ड की, शिक्षा विभाग की, एसडीएम फ्लाइंग टीमें लगाई हुई है। शुक्रवार को हिंदी विषय की परीक्षा के दौरान अतिरिक्त फ्लाइंग टीमें लगाई गई है।

    शहर में सीएवी स्कूल, सुशीला भवन रोड स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मॉडल टाउन स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पटेल नगर स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।