जाट कालेज के 12 विद्यार्थियों को मिली कैंपस प्लेसमेंट
छाजू राम मेमोरियल जाट कालेज के 12 विद्यार्थियों को कैंपस प्लेसमेंट

जागरण संवाददाता, हिसार: छाजू राम मेमोरियल जाट कालेज के 12 विद्यार्थियों को कैंपस प्लेसमेंट मिली है। डा. सुशील बजाज ने बताया कि कालेज के 60 विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित मोतीलाल ओसवाल समूह में नौकरी पाने के लिए प्लेसमेंट ड्राइव में हिस्सा लिया था। उत्तीर्ण होने पर चेतन, दीपक, ज्योति, कार्तिक, मदन गोपाल, मनीषा, मुस्कान, पवन, पूजा, योगेश, मल्लिका व सचिन को मोतीलाल ओसवाल समूह की तरफ से आफर लैटर मिले हैं। मोतीलाल ओसवाल समूह की ओर से उनके दिल्ली स्थित मानव संसाधन कार्यालय से अनुज शर्मा, गौरव व हिसार कार्यालय से आशीष अग्रवाल ने महाविद्यालय में विद्यार्थियों को साक्षात्कार किया। कालेज की कार्यकारी प्राचार्या डा. नीलम सिंह ने प्लेसमेंट सेल के सभी सदस्यों को बधाई दी और नियुक्ति पाने वाले छात्रों की हौसला बढ़ाया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।