हरियाणा में डा. भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्र योजना में अब सभी वर्गों के छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति
डा. अंबेडकर मेधावी छात्र योजना में संशोधन किया है। डा. भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना में अब अनुसूचित जाति एवं जन जाति घुमंतु जाति व पिछड़े वर्ग के साथ-साथ अन्य सभी वर्गों के छात्रों को दसवीं कक्षा उपरांत छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। हरियाणा सरकार ने अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग के साथ-साथ अन्य वर्गों के छात्रों को भी शामिल करने के लिए डा. अंबेडकर मेधावी छात्र योजना में संशोधन किया है। डा. भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना में अब अनुसूचित जाति एवं जन जाति, घुमंतु जाति व पिछड़े वर्ग के साथ-साथ अन्य सभी वर्गों के छात्रों को दसवीं कक्षा उपरांत छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। संशोधित छात्र योजना शिक्षा के क्षेत्र मेें निरंतर बढ़ रही प्रतिस्पर्धा के युग में अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, टपरीवास, घुमंतु एवं अर्ध घुमंतु एवं पिछड़े वर्ग तथा अन्य सभी वर्गों के विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा में रखने के लिए तथा उन्हें सक्षम बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना एवं मैट्रिक से स्नातकोतर कक्षाओं में अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है। योजना की अन्य शर्तें यथावत रहेंगी। अगर किसी विद्यार्थी या अन्य लोगों को जानकारी हासिल करनी है तो वो जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय में जाकर योजनाओं की जानकारी ले सकता है।
ये मिलेगा लाभ
कक्षा दसवीं में अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग-ए के छात्रों द्वारा 60 प्रतिशत (ग्रामीण) व 70 प्रतिशत अंक (शहरी), पिछड़ा वर्ग-बी व अन्य सभी वर्ग के छात्रों के लिए 75 प्रतिशत (ग्रामीण) व 80 प्रतिशत (शहरी) अंक प्राप्त करने पर ग्यारवीं व सभी डिप्लोमा कोर्स के प्रथम वर्ष में दाखिला लेने पर आठ हजार रुपये दिए जाते हैं। इसी प्रकार से बारहवीं कक्षा में केवल अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए 70 प्रतिशत (ग्रामीण) व 75 प्रतिशत (शहरी) अंक प्राप्त करने पर स्नात्तक के प्रथम वर्ष आटर्स, कामर्स, साइंस व सभी डिप्लोमा कोर्सिस के लिए आठ हजार रुपये, इंजीनियरिंग, तकनीकी व व्यावसायिक कोर्सिस के लिए नौ हजार रुपये, चिकित्सा एलाइड कोर्सिस के लिए 10 हजार रुपये तथा स्नातक कक्षाओं में केवल अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए 60 प्रतिशत (ग्रामीण) व 65 प्रतिशत (शहरी) अंक प्राप्त करने पर स्नातकोतर के प्रथम वर्ष आटर्स, कामर्स, साइंस व सभी डिप्लोमा कोर्सिस के लिए नौ हजार रुपये मिलेंगे। इंजीनियरिंग, तकनीकी व व्यावसायिक कोर्सिस के लिए 11 हजार रुपये और चिकित्सा एलाइड कोर्सिस के लिए 12 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।
-----
पहले डा. भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्र योजना केवल अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के लिए थी। लेकिन अब इस योजना में संसोधन कर दिया गया है। अब सभी वर्ग के विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन राशि मिलेगी। इसके लिए जिला प्रशासन के पास नोटिफिकेशन भी आ गया है।
महावीर कौशिक, उपायुक्त फतेहाबाद।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।