Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली से जुड़े निकले हेरोइन तस्करी के तार, पुलिस ने तफ्तीश कर नाइजीरियन नागरिक को किया गिरफ्तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 01 Oct 2021 07:08 AM (IST)

    नशीले पदार्थों का व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने की गिरफतारी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली से जुड़े निकले हेरोइन तस्करी के तार, पुलिस ने तफ्तीश कर नाइजीरियन नागरिक को किया गिरफ्तार

    फोटो- 44

    जागरण संवाददाता, हिसार : नशीले पदार्थों का व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध निर्धारित मापदंडों के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस टीम ने छतरपुर दिल्ली से नाइजीरियन नागरिक ओक्का कंट्री नाइजीरिया हाल छतरपुर दिल्ली निवासी हेनरी को थाना आजाद नगर हिसार में एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस उप-महानिरीक्षक बलवान सिंह राणा के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी पीरावाली निवासी सुरेंद्र उर्फ अति और सुनील नशीला पदार्थ बेचने का काम करते हैं और अपनी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में नशीला पदार्थ लेकर सातरोड से हिसार की तरफ आ रहे हैं। पुलिस टीम ने साउथ बाईपास हिसार पर नाकाबंदी कर सातरोड की तरफ से आ रही एक सिल्वर कलर की स्विफ्ट गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर गाड़ी में सवार दोनों व्यक्तियों को काबू कर उनका नाम पता पूछा तो गाड़ी चालक ने अपना नाम पीरावाली निवासी सुरेंद्र उर्फ अति और साइड में बैठे व्यक्ति ने अपना पीरावाली निवासी नाम सुनील बताया। उप पुलिस अधीक्षक जोगिदर शर्मा की मौजूदगी में गाड़ी को तलाशी लेने पर गियर बाक्स के पास दोनो सीटों के बीच एक सफेद पालीथिन से 30 ग्राम हेरोइन-चिट्टा बरामद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिन की रिमांड पर आरोपित को जेल भेजा

    बरामद हेरोइन- चिट्टा व गाड़ी को कब्जा में लेकर पुलिस सुरेंद्र उर्फ अति और सुनील के खिलाफ थाना आजाद नगर हिसार में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत उपरोक्त अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को पेश अदालत कर सुरेंद्र उर्फ अति को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया तथा सुनील को जेल भेज दिया गया।

    नाइजीरियन नागरिक को भी किया गिरफ्तार

    सहायक उप निरीक्षक मांगेराम ने बताया कि रिमांड के दौरान सुरेंद्र उर्फ अति ने बताया कि यह हेरोइन-चिट्टा छतरपुर दिल्ली से एक नाइजीरियन नागरिक से लिया। सुरेंद्र उर्फ अति की निशानदेही पर आरोपित नाइजीरियन नागरिक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पुलिस टीम ने एक मोबाइल फोन बरामद किया है और आरोपी हेनरी को आज पेश अदालत कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है और सुरेंद्र उर्फ अति को बाद पेश अदालत जेल भेज दिया गया है।