Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नल से घरों तक पानी पहुंचाने में देश में छठवें स्थान पर पहुंचा हरियाणा राज्‍य, कुछ जगह है दिक्‍कत

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 24 Aug 2021 10:22 AM (IST)

    पानी का कनेक्शन पहुंचाने में हरियाणा देश के छठवें स्थान पर पहुंच गया है। केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल पहुंचाने की योजना चलाई जा रही है। इस योजना में हरियाणा ने पिछले कुछ समय में काफी तेजी से काम किया है।

    Hero Image
    केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल पहुंचाने की योजना चलाई जा रही है।

    जागरण संवाददाता, हिसार। घरों तक पानी का कनेक्शन पहुंचाने में हरियाणा देश के छठवें स्थान पर पहुंच गया है। केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल पहुंचाने की योजना चलाई जा रही है। इस योजना में हरियाणा ने पिछले कुछ समय में काफी तेजी से काम किया है। घरों तक जल पहुंचाने के मामले में देश में पहले स्थान पर गोवा, दूसरे पर तेलंगाना, तीसरे स्थान पर अंडमान निकोबार द्वीप समूह, चौथे स्थान पर पांडिचेरी और पांचवें स्थान पर दमन एवं दीव बने हुए हैं। जिसमें हरियाणा में अभी तक 30 लाख 77 हजार 258 घरों तक पानी के कनेक्शन पहुंचाए जा चुके हैं। इस आंकड़े को देखें तो हरियाणा ने 99.37 फीसद लक्ष्य कवर लिया है। जबकि 19 हजार से अधिक लोगों के यहां ही पानी के कनेक्शन पहुंचाना शेष रह गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    --------------

    इस योजना में इन राज्यों को छोड़ा पीछे

    केंद्र के जल जीवन मिशन के तहत जहां हरियाणा छठवें स्थान पर बना हुआ है तो कई राज्य ऐसे हैं जिन्हें हरियाणा ने पीछे छोड़ दिया है। इसमें बिहार, गुजरात, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर, मनीपुर आदि राज्य शामिल हैं। टाप दो में बने तेलंगाना राज्य को छोड़ दिया जाए तो अन्य राज्य हरियाणा से छोटे हैं और सीमित आबादी वाले हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि हरियाणा की स्थिति काफी अच्छी चल रही है।

    ----------------

    स्कूलों तक पानी पहुंचाने में पांचवें स्थान पर हरियाणा

    स्कूलों तक पानी का कनेक्शन पहुंचाने के मामले में हरियाणा पांचवें स्थान पर है। यहां 12988 स्कूलों में पानी पहुंचाया जाना था जो पूरी तरह से पहुंचाया जा चुका है। इसके साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और ग्राम पंचायतों में कुल 21789 स्थानों पर पानी के कनेक्शन मुहैया कराए गए हैं। इस में शत फीसद लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है। हरियाणा के साथ आंध्र प्रदेश, गुजरात और गोवा ने भी अपने स्कूलों में शत फीसद पेयजल की कनेक्शन मुहैया कराया है।

    --------------

    मिशन की शुरुआत से अब तक घरों तक पहुंचा पानी

    दमन दीव- 100 फीसद

    तेलंगाना- 70 फीसद

    हरियाणा- 42.23 फीसद

    पंजाब- 36 फीसद

    महाराष्ट्र- 31 फीसद

    राजस्थान- 8.96 फीसद

    comedy show banner
    comedy show banner