यूपीएससी परीक्षा पास करने वाली सोनिया बोलीं- मेरे रोल माडल हैं माता- पिता
भारतीय सिविल परीक्षा में नारनौंद की बेटी सोनिया कटारिया ने 115वां रैंक प्राप्त करके इतिहास रचने का काम किया है। ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी,नारनौंद : भारतीय सिविल परीक्षा में नारनौंद की बेटी सोनिया कटारिया ने 115वां रैंक प्राप्त करके इतिहास रचने का काम किया है। परिणाम आने के बाद पहली बार सोनिया अपने घर पहुंची तो ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। लोगों ने जगह-जगह पर फूल माला डालकर उनको पलकों पर बैठा लिया। गांव पहुंचे विधायक विनोद भयाना ने कहा कि पूरे क्षेत्र के लोगों को गर्व है कि सोनिया ने इस क्षेत्र का नाम सुनहरे अक्षरों से इतिहास में लिखने का काम किया है आज सोनिया पूरे क्षेत्र की बेटी बनकर देश का नाम रोशन करेगी। भारतीय सिविल परीक्षा सफल होने के बाद दिल्ली से सोनिया कटारिया अपने पैतृक गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने गांव के बाहर से ही उनको खुली जीप में बैठाया। गांव के लोग फूल माला लेकर उनके इंतजार में खड़े हुए थे सभी ने उनको फूलों की माला से ला दिया गांव की बेटी सोनिया भी यह मान सम्मान पाकर बहुत खुश नजर आ रही थी। उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे। सोनिया ने बताया कि उनके रोल माडल उसके माता पिता हैं।
बारह खाप की तरफ से प्रधान राजकुमार, किसान नेता सुरेश कोथ, प्रेस प्रवक्ता जयकुमार, सतरोल खाप के प्रधान रामनिवास लोहान,मुकेश लोहान इत्यादि ने उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा की बेटी ने पूरे क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ाया है आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है।
पिता राजपाल कटारिया व कांता कटारिया ने बताया कि उन्हें उनकी बेटी पर नाज है। जब वह घर में जन्मी थी तब भी इतनी खुशी हुई थी और उन्होंने यह परीक्षा पास करके पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आज हमारा सिर गर्व से ऊंचा हो गया है। बेटी ने हमारा नाम आज पूरे प्रदेश में किया है। हमें अपनी बेटी पर नाज है।
ये भी रहे मौजूद
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अजय सिधु, एसडीएम विकास यादव, रणबीर लोहान, नरेश वर्मा, सुनील बैरागी, पूर्व सरपंच जसमेर लोहान, रामकेश माजरा, चेयरमैन सुबेर लोहान,राजबीर खेड़ी,सचिन कटरिया, मास्टर फुल कुमार, संदीप शर्मा,जिला पार्षद रमेश श्योराण, सुरेश एमसी, अनमोल, अभिषेक, बंटी कटारिया, राजवीर खेड़ी, इत्यादि विशेष तौर पर मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।