Sonali Phogat Murder Case: सोनाली फोगाट के माता-पिता बोले, हत्यारों को फांसी दो, तब मिलेगी आत्मा का शांति
सोनाली की माता संतोष ढाका और पिता महाबीर ढाका ने कहा कि उनकी आत्मा को तब शांति मिलेगी जब आरोपितों काे फांसी की सजा होगी। परिवार के अन्य लोगाें ने भी मांग की है कि सोनाली की हत्या करने के आरोपितों को फांसी की सजा होनी चाहिए।

जागरण संवाददाता, हिसार। बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में सीबीआई की तरफ से मंगलवार को गोवा कार्ट में चार्जशीट पेश करने के बाद सोनाली की माता संतोष ढाका और पिता महाबीर ढाका ने कहा कि उनकी आत्मा को तब शांति मिलेगी, जब आरोपितों काे फांसी की सजा होगी। परिवार के अन्य लोगाें ने भी मांग की है कि सोनाली की हत्या करने के आरोपितों को फांसी की सजा होनी चाहिए। साथ ही सीबीआई की तरफ से चार्जशीट कोर्ट में पेश करने की सूचना न देने पर आपत्ति भी जताई है।
गौरतलब है कि गोवा काेर्ट में पेश की गई 500 पेज की चार्जशीट में सुधीर सांगवान और सुखविंद्र को मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है। सोनाली के परिवार का आरोप है कि सुधीर सोनाली की प्रोपर्टी हड़पना चाहता था। इसलिए उसने सुखविंद्र के साथ मिलकर ड्रग देकर सोनाली को मार दिया। गौरतलब है कि सोनाली फोगाट 23 अगस्त को संदिग्ध परिस्थतियों में गोवा के एक रिजार्ट में मृत मिली थी।
मामले में सोनाली के भाई की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया गया था। वारदात के बाद सुधीर और सुखविंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद सरकार के दखल पर सीबीआई को मामले की जांच सौंपी गई थी। सीबीआई ने करीब पांच दिन हिसार में रहकर जांच की थी। इस दौरान सोनाली के परिवार के लोगाें से और सोनाली की बेटी यशोधरा से पूछताछ की थी।
22 अगस्त की अलसुबह हुई थी सोनाली की मौत
बीते साल 22 अगस्त की सुबह सोशल मीडिया सनसनी एवं बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट की अचानक मौत की खबर आने से सभी हैरान हो गए थे। शुरूआती तौर पर गोवा सरकार द्वारा सोनाली फोगाट की मौत के पीछे हार्ट अटैक को कारण बताया गया था। इस बीच गोवा पहुंचे उनके भाई व अन्य स्वजनों ने इस मामले में सुधीर-सुखविंदर की भूमिका पर संदेह जताते हुए सोनाली फोगाट की हत्या की बात कही।
जिसके बाद लगभग दो दिन तक विवाद की स्थिति के बाद आखिरकार सोनाली फोगाट के स्वजन पोस्टमार्टम के लिए मान गए। जिसके बाद वीडियोग्राफी के साथ हुए पोस्टमार्टम में सोनाली फोगाट के शरीर पर कुछ अंदरूनी चोटों की बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई और इसके साथ ही ड्रग्स के कण मिलने की बात भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आने के बाद सोनाली के स्वजन इस मामले की सीबीआइ जांच के लिए अड़ गए।
इस बीच सुधीर-सुखविंदर के कुछ वीडियो सामने आए जिसमें वो सोनाली को कुछ ड्रिंक पिलाते नजर आ रहे थे और सोनाली लडख़ड़ाकर चलती दिखी थी। इसके बाद सोनाली के स्वजन सीबीआइ जांच की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी मिले थे और सीएम मनोहर लाल ने भी इस मामले में गोवा सरकार से सीबीआइ जांच का आग्रह किया था। खाप पंचायतों के दखल के चलते शुरूआती
अडिय़ल रवैये के बाद आखिरकार गोवा सरकार ने इस मामले की सीबीआइ जांच के लिए गृहमंत्रालय को सिफारिश कर दी। इससे पहले गोवा पुलिस की एक टीम हरियाणा में आकर सुधीर व सोनाली के कई ठिकानों की जांच पड़ताल कर चुकी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।