Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonali Phogat Death: रुंधे गले और सुबकते हुए बेटी यशोधरा ने मां के लिए मांगा न्याय, बोली निष्पक्ष जांच हो

    By Naveen DalalEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2022 07:35 PM (IST)

    भाजपा महिला नेता सोनाली फोगाट की मौत की मामले में बेटी यशोधरा ने मां के लिए न्याय की मांग की है। उन्होंने कहा मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए जो दोषी है उसे सजा जरुर मिलनी चाहिए। सोनीली फोगाट मामले में लगातार सुधीर सांगवान पर आरोप लग रहे है।

    Hero Image
    सोनाली के स्वजन दिनभर सुधीर सांगवान पर एफआइआर की मांग पर अड़े रहे।

    हिसार, जागरण संवाददाता। बीजेपी नेत्री एवं टिकटोक स्टार सोनाली फोगाट की मौत मामले में पहले तो बेटी यशोधरा के गोवा में होने की बात सामने आ रही थी। वहीं अगले ही दिन बुधवार को सोनाली की बेटी यशोधरा हिसार स्थित सोनाली के फार्म हाउस पर नजर आई। इतना ही नहीं बेटी कैमरे के सामने आई और मां के लिए न्याय मांगा। बेटी की आंखें नम थीं। यशोधरा ने कहा कि उनकी मां को न्याय मिलना चाहिए और जो भी इस मामले में दोषी हैं उनको सजा मिलनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निजी सचिव पर लग रहे आरोप

    सोनाली फोगाट की मौत मामले में निजी सचिव सुधीर सांगवान पर स्वजनों की शक की सुई घूम गई है। सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने निजी सचिव सुधीर सांगवान पर सोनाली को तीन साल पहले नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने, आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने व हत्या करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। रिंकू ढाका ने इस मामले में एक लिखित शिकायत भी गोवा पुलिस को दी है। इसके अलावा सोनाली के भाई व अन्य स्वजनों ने गोवा पुलिस पर निजी सचिव सुधीर सांगवान का साथ देने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि पुलिस सुधीर को वीआइपी ट्रीटमेंट दे रही है। उसे टीवी और मोबाइल इस्तेमाल करने की छूट दे रखी है जिससे वह सुबूत मिटा रहा है।

    सोनाली फोगाट का नहीं हो सका पोस्टमार्टम

    वहीं मौत के दूसरे दिन भी सोनाली फोगाट का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। परिजनों का कहना है कि जब तक गोवा पुलिस इस मामले में एफआइआर दर्ज नहीं करती तब तक वह पोस्टमार्टम की कार्रवाई नहीं करवाएंगे। गोवा पुलिस के नियमों के अनुसार 60 पेजों की रिपोर्ट पर स्वजनों के हस्ताक्षर के बाद सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे के बीच पोस्टमार्टम हो सकता है। वहीं गोवा पुलिस का कहना है कि वह जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई करेंगे। ऐसे में सोनाली के स्वजनों व गोवा पुलिस के बीच मामला उलझ गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner