Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भाजपा और कुलदीप बिश्‍नोई के बीच आई सोनाली फोगाट, इंटरनेट मीडिया और जनसभाओं में कर रही हमला

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 29 Jun 2022 06:52 PM (IST)

    बिग बास फेम भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की दिल की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। कुलदीप के भाजपा में आने से सोनाली फोगाट का पत्ता आदमपुर से कट सकता है। ऐसे में सोनाली कुलदीप पर आक्रमण का कोई मौका नहीं छोड़ रही।

    Hero Image
    सोनाली फोगाट ने विधायक कुलदीप बिश्नोई पर हमले तेज किए, कार्यकर्ताओं की ले रहीं लगातार बैठकें

    जागरण संवाददाता, हिसार : कुलदीप बिश्नोई के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। ऐसे में बिग बास फेम भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की दिल की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। कुलदीप के भाजपा में आने से सोनाली फोगाट का पत्ता आदमपुर से कट सकता है। ऐसे में सोनाली कुलदीप पर आक्रमण का कोई मौका नहीं छोड़ रही। कुलदीप और भाजपा के बीच में पूरी तरह से सोनाली फोगाट आ गई है। सोनाली इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठकेें ले रही हैं। हाल ही में गांव चिकनवास में भाजपा आदमपुर मंडल की भाजपा नेत्री ने बैठक ली। बैठक में सोनाली फोगाट ने सात साल बनाम 60 साल का काम गिनवाया। कार्यकर्ताओं में जोश भरा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भजनलाल परिवार पर सोनाली ने आदमपुर को विकास में पीछे धकेलने का आरोप लगाया। सोनाली ने कहा कि आदमपुर से तीन बार मुख्यमंत्री भी बना मगर हर खेत को पानी नहीं मिला। एक बिरादरी पर फोकस रखा मगर उस बिरादरी को भी अंधेरे में रखा और जातिगत चुनाव लड़ा गया। सोनाली ने कहा कि जब प्रदेश और देश में कांग्रेस की सरकार थी तब आदमुपर में कितना विकास हुआ और अब भाजपा की सरकार है तो अब कितना विकास हुआ।

    सोनाली ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो विकास को प्राथमिकता देती है। 36 बिरादरी का काम यहां होता है। सोनाली ने कहा कि कोई भी राजनीति पार्टी से संबंध रखता है वह 36 बिरादरी को साथ लेकर चलता है। भाजपा में यही सिखाया जाता है। सोनाली फोगाट ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जमकर तारीफ की और उनको विकास पुरुष बताया।

    मैं फोटो खिंचवाने में काम करने पर विश्वास रखती हूं

    सोनाली फोगाट ने कहा कि वह फोटो खिंचवाने पर विश्वास नहीं रखती। कुछ लोग कहते हैं सोनाली फोगाटा को मुख्यमंत्री समय नहीं देते तो यह बात एकदम गलत हैं। उनकी मुख्यमंत्री से हर तीसरे दिन भेंट होती है ऐसे में वह रोज फोटो खिंचकर डाले यह औचित्य नहीं। काम फोटो खिंचवाने से नहीं चंडीगढ़ के चक्कर काटने से होते हैं। कुलदीप कह रहे हैं कि आदमपुर में बड़े प्रोजेक्ट जो आ रहे हैं वह उनकी देन है। मगर आदमपुर की जनता सब जानती है। चलों मान भी लिया यह काम कुलदीप ने करवाए हैं मगर हुए तो भाजपा के शासन में ही है। मुख्यमंत्री की विकासशील नीति के कारण सब मुमकिन हो पाया है।

    सोनाली फोगाट ने पहले एक सभा में यह कहा था कि जब तक प्रदेश में भाजपा की सरकार है। कोई भी उनका काम करने से मना नहीं कर सकता है। चाहे कोई भी विधायक पार्टी में शामिल हो। फोगाट ने कहा कि किसी को इस बात का भ्रम है कि वह अब आदमपुर छोड़ देगी या उनको टिकट नहीं मिलेगी ये भ्रम अपने दिल से निकाल दे। वह आदमपुर में ही रहेगी और अपने कार्यकर्ताओं के काम करेगी। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि मैं हूं हरियाणा की जाट, नाम है सोनाली फोगाट, कर दूंगी सबकी खड़ी खाट और आगे-आगे देखिए सोनाली फोगाट के ठाठ।