920 एकड़ में फैली ओटू झील से पांच किमी के दायरे में उठेगी मिट्टी, किसानों ने सीएम से की थी मांग
किसानों को अपनी ट्रैक्टर ट्राली लेकर ओटू झील पर जाना होगा और उसे वहां से मिट्टी उपलब्ध करवाई जाएगी। विभागीय अधिकारियों ने पांच किमी तक मिट्टी उठाने का प्लान तैयार किया है। 920 एकड़ भूमि में से मिट्टी निकलवाए जाने की शुरुआत अभी नहीं हुई है।

जागरण संवाददाता, सिरसा : घग्घर नदी की उपजाऊ मिट्टी की मांग हमेशा रहती है। किसान पूर्व में घग्घर की मिट्टी उपलब्ध कराने की मांग करते रहे हैं और चोरी छिपे मिट्टी भी उठाते हैं लेकिन सरकार ने किसानों की मांग पर अब मिट्टी उठाने के कार्य को शुल्क के साथ मंजूरी दे दी है। किसान को सौ रुपये प्रति टन के हिसाब से शुल्क अदा करना होगा और इसके बाद उसकी ट्राली की भराई सिंचाई विभाग की ओर से की जाएगी। मिट्टी उठाने का काम दिन में किया जाएगा।
मिट्टी उठाने के लिए विभाग ने की निशानदेही, पहले जीरो हेड से होगी शुरुआत
मिट्टी उठाए जाने के लिए विभाग ने जगह निर्धारित कर दी है और उठाने का पूरा कार्य विभाग के अधिकारी ही करवाएंगे। किसानों को अपनी ट्रैक्टर ट्राली लेकर ओटू झील पर जाना होगा और उसे वहां से मिट्टी उपलब्ध करवाई जाएगी। विभागीय अधिकारियों ने पांच किमी तक मिट्टी उठाने का प्लान तैयार किया है। 920 एकड़ भूमि में से मिट्टी निकलवाए जाने की शुरुआत अभी नहीं हुई है। शुक्रवार को अधिकारी वाहन ओटू झील की तलहटी तक पहुंचे इसके लिए रैंप बनवाएंगे।
सिरसा कार्यालय में कटेगी रसीद
मुख्यमंत्री ने किसानों की मांग पर नहर विभाग को शुल्क के साथ मिट्टी उठवाने संबंधी योजना तैयार करने को कहा था जिसके बाद विभाग ने योजना तैयार की और अब सौ रुपये प्रति टन में मिट्टी उपलब्ध करवाने की घोषणा सीएम ने कर दी है। जिसके चलते रसीद सिरसा के नहरी विभाग के कार्यालय में काटी जाएगी और यह रसीद लेकर संबंधित व्यक्ति को ओटू झील पर जाना होगा जहां से उसके वाहन में मिट्टी भरवाई जाएगी।
---मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप विभाग ने किसानों को मिट्टी उपलब्ध करवाने के संबंध में तैयारियां कर ली हैं। जेसीबी की मदद से मिट्टी ट्राली में लोड करवाई जाएगी। किसान को इससे पहले शुल्क अदा करना होगा। मिट्टी केवल ओटू झील से उठवाई जाएगी। घग्घर नदी में कहीं अन्य से मिट्टी उठवाने की अनुमति नहीं है।
एआर भांभू, अधीक्षण अभियंता, नहरी विभाग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।