Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भर दे रे श्याम झोली भर दे पर झूमे श्रद्धालु

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 02 Apr 2018 10:02 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, हिसार : श्रीबालाजी युवा मंडल, भगत ¨सह मार्केट के तत्वावधान में रविवार को दोपह

    भर दे रे श्याम झोली भर दे पर झूमे श्रद्धालु

    संवाद सहयोगी, हिसार : श्रीबालाजी युवा मंडल, भगत ¨सह मार्केट के तत्वावधान में रविवार को दोपहर बाद पुराने गवर्नमेंट कालेज मैदान में आयोजित किए गए 8वें श्रीबालाजी जन्मोत्सव में चंडीगढ़, कोलकाता, फतेहाबाद व भूना के गायक कलाकारों ने भजनों के माध्यम से वो रंग जमाया कि पंडाल में उपस्थित श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे। मंडल के उपप्रधान राजू महता ने बताया कि बालाजी के सेवक रतन गोयल के सान्निध्य में हुए जन्मोत्सव में समाजसेवी रवि भुटानी ने गणेश पूजन किया व ज्योत प्रज्जवलन समाजसेवी अनिल गुप्ता ने की। समाजसेवी पवन रावलवासिया, ब्रह्मानंद, नरेश ¨सगला, सत्यप्रकाश, संजय गोगिया, संजय गुप्ता, जगदीश अग्रवाल, संजीव मित्तल, दीपक गिरधर ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया। मंडल के सदस्यों ने सभी अतिथियों को पटका पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। समारोह में कोलकाता के कारीगरों ने दरबार का भव्य श्रृंगार किया। इसके अलावा भंडारा, सवामणी, फल, छप्पन भोग, पंचमेवा, केक, पान, टॉफी-चॉकलेट आदि का महाप्रसाद वितरित किया गया। चंडीगढ़ से कन्हैया मित्तल, कोलकाता से विवेक शर्मा, फतेहाबाद से कुमारी गुंजन, भूना से सोनू ¨सगला ने देर रात तक बालाजी का गुणगान किया। दिल्ली के सुशील गौतम ने मंच संचालन किया। जयपुर के मुनीष म्युजिकल ग्रुप ने स्वर लहरियां बिखेरकर जन्मोत्सव में चार चांद लगा दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीबालाजी जन्मोत्सव में चंडीगढ़ से आए भजन गायक कन्हैया मित्तल ने हम हारे-हारे-हारे, तुम हारे के सहारे, भर दे रे श्याम झोली भर दे, जब से देखा तुझे-जाने क्या हो गया, ऐ सालासर वाले मैं तेरा हो गया, झांझर ढोल मंजीरा बाजे रे सालासर के मंदिर में हनुमान विराजे रे, दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से आदि भजन गाकर खूब धूम मचाई। कोलकाता से आए विवेक शर्मा ने अपने भजनों के माध्यम से अनूठी छाप छोड़ी। उन्होंने बोलो तो सही क्यूं रूसया हो बाबा, अपने दिल का हाल सुनावण आए हैं, घूंघटियों आड़े आगयो जी-थानै देख कौनी पाई अखियां की शानदार प्रस्तुति दी। फतेहाबाद से आई कुमारी गुंजन ने भक्तगणों की फरमाइश पर हमें तो लूट लिया सांवरे सांवरिया ने, बालाजी के दर्श से बल्ले-बल्ले हो गई रे, सांची-सांची कह दे रे बाबा तू मेरा कोण लागै, बाजरे की रोटी खाले श्याम तू चूरमा नै भूल जावैगा आदि गाकर भक्तों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। भूना के सोनू ¨सगला ने भी बालाजी का गुणगान किया। इस अवसर पर मंडल के प्रधान प्रधान अनिल गर्ग, उपप्रधान राजू मेहता, सचिव पवन छाबड़ा, कोषाघ्यक्ष विजय पठनेजा, अनिल नियाणा, मुकेश गुप्ता, ललित गुप्ता, जगदीश वधवा, अशोक बहार, तरुण जैन, सतीश बंसल, बिटू रहेजा, सुनील पलम्बर, संजय काठपाल, बंसीलाल पठनेजा, मातुराम मंगल, सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

    comedy show banner
    comedy show banner