Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शीशपाल चालिया दूसरी बार संत शिरोमणी श्री गुरु रविदास महासभा के बने प्रधान

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 18 Oct 2021 07:21 AM (IST)

    एक तरफ रही जीत 697 में से 518 वोट लेकर जीते और बने प्रधान ...और पढ़ें

    Hero Image
    शीशपाल चालिया दूसरी बार संत शिरोमणी श्री गुरु रविदास महासभा के बने प्रधान

    फोटो 48

    -एक तरफ रही जीत, 697 में से 518 वोट लेकर जीते और बने प्रधान

    जागरण संवाददाता, हिसार : संत शिरोमणी श्री गुरु रविदास महासभा के चुनाव रविवार को सिरसा बाईपास स्थित रविदास छात्रावास में आयोजित हुए। महासभा के मतदाताओं ने लगातार दूसरी बार फिर शीशपाल चालिया को बड़ी जीत से विजेता बनाते हुए प्रधान चुना। शीशपाल चालिया को 697 में से 518 मत मिले और वे विजेता बने। प्रधान पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में थे। जिसमें शीशपाल चालिया के अलावा बलवान सिंह और सतीश कुमार मैदान में थे। रविवार को हुए चुनाव चार पदोंके लिए जिसमें प्रधान, उपप्रधान, महासचिव और कोषाध्यक्ष शामिल है। इन चारों पदों पर शीशपाल चालिया की पकड़ रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव अधिकारी एडवोकेट पवन तुंदवाल ने बताया कि संत शिरोमणी श्री गुरु रविदास महासभा का चुनाव सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ। वर्तमान में महासभा के 900 वोट बने हुए हैं। चुनाव में 697 मतदाताओं ने वोट डाला है। उन्होंने बताया कि प्रधान पद का चुनाव शीशपाल चालिया, उपप्रधान कर्मवीर रंगा, कोषाध्यक्ष सुशील महीपाल व महेंद्र सिंह धानिया ने महासचिव पद का चुनाव जीता। नवनिर्वाचित उपप्रधान कर्मवीर रंगा ने बताया कि चुनाव को लेकर महासभा के सभी मतदाताओं में उत्साह था। दूसरे राज्यों व जिलों में कार्य कर रहे लोग भी अपना मतदान करने हिसार पहुंचे। सुव्यवस्थित व नियोजित तरीके से चुनाव प्रक्रिया पूर्ण हुई है।

    किसको कितने मिले वोट, कौन बना विजेता

    प्रधान पद के लिए

    उम्मीद्वार का नाम - वोट मिले

    शीशपाल चालिया - 518

    बलवान सिंह - 150

    सतीश मैहरा - 22 उपप्रधान पद के लिए

    उम्मीदवार का नाम - वोट मिले

    कर्मवीर रंगा - 524

    अनुपाल - 155 महासचिव पद के लिए

    उम्मीदवार का नाम - वोट मिले

    महेंद्र सिंह धानिया - 529

    जयवीर धानिया - 155 कोषाध्यक्ष पद के लिए

    उम्मीदवार का नाम - वोट मिले

    सुशील महीपाल - 534

    अरूण कुमार - 150 वर्जन

    समाज के विकास के लिए मैं लगातार प्रयासरत हूं और रहूंगा। छात्रावास के विकास कार्य तेजी से किए जाएंगे। छात्रावास में रह रहे छात्रों को बेहतर सुविधा प्रधान करने के लिए नई योजनाएं बनाएंगे।

    - शीशपाल चालिया, प्रधान, संत शिरोमणी श्री गुरु रविदास महासभा, हिसार।